For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जयपुर बना 'जलपुर', 9 घंटे लगातार तेज बारिश से बिगड़े हालात, बहने लगी कारें, घंटों फंसे रहे लोग...देखें फोटो

05:51 PM Jul 29, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण प्रदेश की राजधानी में हालात बिगड़ गए हैं। जयपुर में करीब 9 घंटे हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश से सड़कें दरियां बन गई, जिससे लोगों का सड़क से निकलना भी मुश्किल हो गया। बारिश के चलते भारी बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हो गया है।

Advertisement

मौसम और जल संसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर शहर में 158MM (6.2 इंच) बारिश दर्ज हुई है। सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे तक 9 घंटे में बारिश का सबसे ज्यादा असर जलमहल, शास्त्री नगर, चारदीवारी, दिल्ली बाइपास, सीकर रोड, गोपालपुरा, नारायण सिंह सर्किल, महेश नगर इलाके में रहा। वहीं सांगानेर, प्रताप नगर, जगतपुरा एरिया में रुक-रुक कर बारिश हुई।

तेज बारिश के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, जयपुर के कानोता बांध में आज 23 साल बाद पानी की चादर चली है। बांध का गेज 17 फुट का है। लेकिन, लगातार हो रही बारिश के चलते पानी भरने से बांध छलक गया और पानी ढूंढ नदी की तरफ बह रहा है।

जयपुर में सबसे तेज बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-वयस्त हो गया। सुबह तीन बजे से शुरू हुई बारिश 7 बजे तक और तेज हो गई। बारिश के चलते सड़के दरिया बन गई। जयपुर में बारिश की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभाव चारदीवारी, सिंधी कैंप, जलमहल रोड, रेलवे स्टेशन पर रहा। यहां दो फीट तक सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियों में पानी भर गया, जिससे गाड़ियां बीच सड़क पर रुक गई।

सिंधी कैंप से संसार चंद्र रोड जाने वाले मार्ग पर पानी भरने से वहां ट्रैफिक बंद कर दिया। जौहरी बाजार में भी पानी भरने के बाद पैदल और दुपहिया वाहनों की आवाजाही रुक गई। वहीं जयपुर का सबसे व्यस्त एरिया कहा जाने वाले एमआई रोड़ बारिश से रूक गया।

वहीं जयपुर के सीकर रोड की बात करें सीकर रोड पर भवानी निकेतन, ढेहर के बालाजी के सामने डेढ़ फीट से ज्यादा पानी भर गया। यहां दुपहिया और चौपहिया गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। सीकर, बीकानेर रूट पर जाने वाली बसें और दूसरे वाहन धीमी गति से निकलते रहे। यहां सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में तैरती नजर आईं।

बारिश के चलते रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें रद्द...

भारी बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर जल भराव होने से गाड़ी संख्या 19702, दिल्ली-जयपुर को ढेहर का बालाजी से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द किया गया है। वहीं, गाड़ी संख्या 04801 सीकर-जयपुर ट्रेन चौमूं सामोद से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 4861 जयपुर- चूरू ट्रेन, गाड़ी संख्या 09730 फुलेरा जयपुर ट्रेन, गाड़ी संख्या 09635 जयपुर- रेवाड़ी और गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन को आज रद्द किया गया है।

.