बेंगलुरु में दिल दहला देने वाला हादसा, बाइक पर गिरा मेट्रो पिलर, मां-बेटे की मौत, पति और बेटी गंभीर घायल
बेंगलुरु। बेंगलुरु में एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो पिलर गिर गया। हादसे में एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। वहीं मृतक महिला का पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बाइक पर गिरे टीएमटी सरिये
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक यह हादसा मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे घटित हुआ। पुलिस ने बताया कि लोहिथ कुमार, उनकी पत्नी तेजस्विनी और उनके जुड़वा बच्चे बाइक से HBR लेआउट के पास आउटर रिंग रोड से गुजर रहे थे। इस दौरान मेट्रो पिलर के निर्माण के लिए लगाए गए टीएमटी सरिये उनकी बाइक पर गिर गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां तेजस्विनी और उनके ढाई साल के बेटे विहान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ‘मृतक मां और बेटे के सिर पर गंभीर चोट आई थी। हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन खून काफी बह गया था और ब्लड प्रेशर भी गिर गया था।’ डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पति और दूसरा बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है।
सीएम बोम्मई ने मुआवजे का दिया आश्वासन
वहीं सीएम बसवराज बोम्मई ने धारवाड़ में पत्रकारों से बात करते हुए घटना की जांच करवाने और शोक संतप्त परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ‘मुझे अभी इसके बारे में पता चला है, हम इसकी जांच कराएंगे। हम खंभा गिरने के कारणों का पता लगाएंगे और मुआवजा भी देंगे।’ वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।