For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Health Risks Of Sleeping In Sweaters: सर्दियों में भूलकर भी रात को न पहनकर सोए स्वेटर वरना हो जाएंगे इन बीमारियों का शिकार

04:49 PM Jan 11, 2023 IST | Prasidhi
health risks of sleeping in sweaters  सर्दियों में भूलकर भी रात को न पहनकर सोए स्वेटर वरना हो जाएंगे इन बीमारियों का शिकार

Health Risks Of Sleeping In Sweaters: इस समय भारत के नॉर्थ एरिया में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग तरह-तरह के उपाय इस ठंड से बचने के लिए ढूढ़ रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस ठंड से बचने के लिए रात में स्वेटर पहनकर ही सो जाते हैं। लेकिन रात में स्वेटर पहन कर सोना आपके लिए नुक्सानदायक साबित हो सकता है। स्वेटर पहनकर सोने से ब्लड सर्कुलेशन स्लो होता है साथ ही स्किन से संबंधित बीमारियां भी हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि, किन परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

स्किन प्रॉब्लम

एक रिपोर्ट के अनुसार स्वेटर या गर्म कपड़ा पहनकर सोने से शरीर में नमी बनती है। जिसकी वजह से स्किन संबंधित गंभीर बीमारी जैसे एग्जिमा तथा इचिंग की समस्या हो सकती है। साथ ही मोजे पहनकर सोने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।

Health Risks Of Sleeping In Sweaters: शरीर का बढ़ जाता है टेंपरेचर

गर्म कपड़ा पहनने से शरीर में हवा का प्रेशर कम हो जाता है। जिसकी वजह से शरीर का टेंपरेचर बढ़ने लगता है। इस टेंपरेचर के बढ़ने से आपको दिल की बीमारी हो सकती है।

ब्लड प्रेशर होगा हाई

Health Risks Of Sleeping In Sweaters: गर्म कपड़े पहनकर सोने का सीधा असर आपके ब्लड प्रेशर पर पड़ता है। गर्म कपड़े पहनकर सोने से रात में स्वेटिंग भी हो सकती है. जिसकी असर आपके बीपी पर भी पड़ सकता है

.