होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

6000 रुपए के पार पहुंचा इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर, 1 लाख के बनाए 2.84 करोड़

11:57 AM May 25, 2023 IST | Mukesh Kumar

हॉकिन्स कुकर्स के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 4 अप्रैल 2003 को यह शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 22.25 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 6000 रुपए के पार पहुंचा गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 11000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं शानदार मुनाफे के चलते हॉकिन्स कुकर्स निवेशकों को डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट किया है। हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड ने योग्य शेयरधारकों के लिए 100 रुपए का प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। यानी निवेशकों को हर शेयर पर 100 रुपए का मुनाफा मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

शेयर मार्केट को दी जानकारी में हॉकिन्स कुकर्स ने कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2023 को समाप्त फाइनेंशियली ईयर के लिए 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 100 रुपये लाभांश भुगतान की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। 9 अगस्त 2023 को 63वीं वार्षिक बैठक (AGM) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद डिविडेंड का भुगतान किया जायेगा।

मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ इतने करोड़ का मुनाफा

हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी की कमाई एक साल पहले के 271.83 करोड़ के तुलना 6.61% गिरकर 253.85 रुपए करोड़ रह गई है। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान लाभ 22.80 करोड़ रुपए था, जो साल 2022 की इस अवधि के 21.37 करोड़ से 6.69% अधिक है। पूरे फाइनेंशियली ईयर 2023 के दौरान शुद्ध कमाई फाइनेंशियली ईयर 2022 में 958 करोड़ रुपए की तुलना में 1005.79 करोड़ रुपए रही है।

करोड़पति बने निवेशक

हॉकिन्स कुकर्स के शेयर गुरुवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 0.63% गिरकर 6,377.05 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 6,572.75 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 4,932.05 रुपए है। बता दें कि 4 अप्रैल 2003 को यह शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 22.25 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में 6,377.05 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 11000 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक 20 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेशक को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 2.84 करोड़ का मालिक होता।

Next Article