For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Hawamahal Night Festival ने जीता पर्यटकों का दिल, राजस्थानी लोक-कलाकारों ने किया परफॉर्म, CM गहलोत हुए शामिल

Hawamahal Night Festival: बीती रात हवामहल नाईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस दौरान विदेशी सैलानी लोक कलाकारों के साथ ताल मिलाते नजर आए।
01:16 PM Jan 16, 2023 IST | ISHIKA JAIN
hawamahal night festival ने जीता पर्यटकों का दिल  राजस्थानी लोक कलाकारों ने किया परफॉर्म  cm गहलोत हुए शामिल

Hawamahal Night Festival: जयपुर। रविवार रात गुलाबी नगरी की शान हवामहल रंगों से सरोबार रहा। पर्यटन विभाग की ओर से बीती रात हवामहल नाईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरवासियों सहित विदेशी सैलानी लोक कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आए।

Advertisement

हवा महल के झरोखे सांस्कृतिक और पुरा महत्व के स्मारकों को सहेजने के लिए आयोजित इस सांस्कृतिक विरासत उत्सव के साक्षी बने। इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य देशी-विदेशी सैलानियों सहित जयपुर वासियों में विरासत के प्रति चेतना और उनके संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित करना था। हवामहल फेस्टिवल के दौरान लोक गीत, संगीत खानपान और मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहे।

सीएम गहलोत सहित इन मंत्रियों ने की शिरकत

इस फेस्टिवल में सीएम गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, आरटीडीसी चैयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने शिरकत की। वहीं हवामहल फेस्टिवल के दौरान शहरवासियों के बीच जैसे ही सीएम गहलोत पहुंचे तो जनता काफी उत्साहित हो गई। सीएम ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान सीएम गहलोत ने हवामहल पर नागाडा वादन सुना और आयोजन को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

Hawamahal Night Festival: रंग बिरंगी रौशनी से सराबोर रहा पूरा क्षेत्र

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से शहरवासियों में अपने हैरिटेज के प्रति जागरूकता पैदा होती है और अपने पर्यटन स्थलों के संरक्षण के प्रति उनमें गर्व और जिम्मेदारी का अहसास जागता है। वहीं रात 8:30 बजे से 12:00 बजे तक चले इस फेस्टिवल के जरिए नाइट टूरिज्म का विशेष आकर्षण देखने को मिला। बड़ी चौपड़ से लेकर जलेब चौक और ख्वासजी के रास्ते तक का क्षेत्र रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर रहा।

ये खबर भी पढ़े:- Nepal Plane Crash: हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत, चार की तलाश जारी

सैलानियों ने जमकर की खरीददारी

गौरतलब है कि हवामहल बाजार के नाम से पहचाने जाने वाले क्षेत्र में जयपुर का सबसे दर्शनीय पर्यटन स्थल हवामहल तो मौजूद है ही। इसके साथ ही सवाई मानसिंह टाउन हॉल ( पुरानी विधानसभा), अयोध्या पोल ( जलेब चौक प्रवेश द्वार) क्षेत्र के मंदिर और हवेलियां जयपुर के इस बाजार को हेरिटेज वॉक वे कॉरिडोर का दर्जा देते है। इस हैरिटेज बाजार में खानपान के साथ सैलानियों ने जमकर खरीददारी भी की।

.