For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की घर वापसी, MI और GT के बीच हुई बड़ी डील!

01:52 PM Nov 25, 2023 IST | Mukesh Kumar
ipl 2024 में हार्दिक पांड्या की घर वापसी  mi और gt के बीच हुई बड़ी डील

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। इस नीलामी से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात टाइटन्स (GT) के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या एकबार फिर से मुंबई इंडियंस MI में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस की तरफ से अपना आईपीएल करियर शुरु किया था।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:इस बंगाली मॉडल ने ट्रेविस हेड के नाम का भरा सिंदूर, ऐसे रचाई वर्ल्ड कप चैम्पियन से शादी

MI हार्दिक पांड्या के लिए खर्च करेगी इतने करोड़
espn cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस (MI) की और से एक बार चैम्पियन गुजरात टाइटन्स को 15 करोड़ रुपए खर्च करेंगी। यदि डील सफल रही तो यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड होगा। हालांकि दोनों फ्रेंचाइजी ने अभी तक इस लेकर कोई भी ऑफिशयली अनाउंसमेंट नहीं किया है।

बता दें कि आईपीएल 2023 नीलामी के बाद मुंबई इंडियंस के पास पर्स में सिर्फ 0.5 करोड़ रुपए (लगभग 600000 डॉलर) अतिरिक्त मिलेंगे। इसका मतलब सिर्फ यह है कि हार्दिक पांड्या को अपने साथ जोड़ने के लिए मुंबई इंडियंस कुछ खिलाड़ियों का रिलीज करेगी। खिलाड़यों के रिंटेशन की डेडलाइन 26 नवंबर को शाम 4 बजे खत्म होगी।

साल 2022 में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स को बनाया था चैम्पियन
साल 2022 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाईटन्स को उसके डेब्यू सीजन में खिताबी जीत दिलाई थी। जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल में हार्दिक पांड्या 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए थे। साल 2023 में गुजरात टाइटन्स ने दूसरी बार आईपीएल में जगह बनाई है, जहां वह चेन्नई सुपर किंग (CSK) से हारकर उपविजेता बनी थी। इसमें खास बात यह रही है कि इन दोनों सीजन में हार्दिक के नेतत्व में टाइटन्स लीग चरण के दौरान अंक तालिक में टाप रही थी।

बता दें कि गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने 30 पारियों में 41.65 के एवरेज और 133.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 833 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 8.1 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट चटकाए है। फिलहाल हार्दिक पांड्या चोटिल है और वो क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 4 मैच खेल पाए थे।

.