Israel-Hamas War: रूह कंपा देगी हमास की दहशत! लाशों से पट गया इजरायल का यह गांव…10 फीसदी आबादी खत्म
Israel-Hamas War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर जंग छिड़ गई है। हमास के आतंकियों ने जल, थल और नभ से किए गए हमले में इजरायल के 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसने के बाद वहां ऐसी दहशत फैलाई जिसने भी वहां का मंजर देखा उनकी रूह कांप गई।
हमास के आतंकियों ने इजरायल में लोगों को चुन-चुनकर मारा। गाजा पट्ट् की पास स्थित 1000 की आबादी वाले गांव में किबुज बीरी में अब तक 100 से ज्यादा शव मिले हैं। वहीं एजेंसियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हमास के आतंकियों की हैवानियत वहां लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
हमास की दहशत देख रूह कांप गई…
इजरायल की राहत बचाव एजेंसी जाका ने मीडिया को बताया, किबुज इजराल के दक्षिण में गाजा के पास स्थित गांव है। हमास के आतंकियों ने सबसे पहले इस गांव को निशाना बनाया था। हमास के आतंकियों ने वहां ऐसी दहशत फैलाई जिसने भी वहां का मंजर देखा उनकी रूह कांप गई। मारे गए लोगों से शव बिखरे थे। इनमें बहुत सारे जवान, कुछ बच्चे और बुजुर्ग थे।
यह खबर भी पढ़ें :- हमास के लड़ाकों ने महिला की लाश संग की बर्बरता, आखिर कौन है ये लड़की, जिसके संग लगाए भड़काऊ नारे
आतंकियों ने 10 फीसदी आबादी को किया खत्म…
बीरी की जनसंख्या 100 के करीब है। इसमें से 10 फीसदी लोगों को आतंकियों ने मार डाला। एजेंसियों का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा बड़ा भी हो सकता है। इसके अलावा हमास के आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल पर बड़ा हमला किया था। वहां करीब 300 लोगों को मार दिया था। इसके अलावा गाजा की सीमा पर आने जाने वाले लोगों को आतंकियों ने मार दिया या फिर किडनैप किया। आतंकियों ने महिलाओं को भी किडनैप कर लिया।
यह खबर भी पढ़ें :- Weapons of Hamas: हमास के पास हैं ये भयानक हथियार, हमले से पहले इजरायल को नहीं लगी भनक
इजरायल पीएम बोले-ऐसा जवाब देंगे कि भूल नहीं पाएगा हमास…
इजरायल के पलटवार के बाद हमास अपहरण किए लोगों को मार देने की धमकी दे रहा है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमास को खत्म करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस हमले का ऐसा जवाब दिया जाएगा जो हमास कभी भूल नहीं पाएगा। इजरायल के साथ दुनिया के कई बड़े देश भी खड़े हैं। इनमें अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और यूके शामिल हैं।