होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में हुई मावठ, ओलों ने बर्बाद की किसानों की मेहनत

11:10 AM Jan 30, 2023 IST | Jyoti sharma

राजस्थान में मावठ का दौर शुरू हो चुका है। बीते शनिवार से लगातार कई जिलों में जमकर मावठ हो रही है। आज सोमवार सुबह से कुछ जिलों में धूप खिली है लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का तंत्र पूर्व दिशा की और बढ़ गया है। इस समय कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश का दौर जारी है। बाकी भागों में मौसम इस समय खुला हुआ है।

कई जिलों में जमकर गिरा मावठ

मौसम विभाग की दी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई है। भीलवाड़ा, अजमेर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश करेड़ा, भीलवाड़ा में हुई है। यहां पर 78 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तो जवाजा, अजमेर में 70 मिमी, परबतसर नागौर में 78 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं राजधानी जयपुर में 24.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

सिरोही में 25मिमी, अलवर में 25 मिमी, उदयपुर में 25 मिमी, सवाई माधोपुर में 27 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 27मिमी, उदयपुर में 27 मिमी, सीकर में 31 मिमी, प्रतापगढ़ में 33 मिमी बारिश दर्ज हुई है और इस जिलों के भी कई हिस्सों में अलग-अलग दर्जे पर बारिश दर्ज की गई।

सरसों की फसल हुई बर्बाद

दूसरी तरफ यह मावठ किसानों के लिए कहीं आफत बनकर आई है तो कहीं वरदान बनकर। दरअसल इस समय की यह मावठ गेहूं और लहसुन की फसल के लिए तो अच्छी साबित हो रही है, लेकिन सरसों की फसल के लिए आफत बन गई है। कई किसानों की सरसों की फसल खेतों में खड़ी है जो कटने के इंतजार में है तो कई किसानों की फसल कटकर खेतों में पड़ी हुई है। जो ओलों और मावठ ने खराब कर दी। कई किसानों की सरसों की फसल तो पानी से सड़ चुकी है। कोटा के सांगोद, रामगंजमंडी समेत कई जिलों में मावठ के साथ ओले भी गिरे हैं।

Next Article