For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

iPhone की जगह एप्पल के शेयर खरीदते तो आज होते करोड़पति, यहां जानें पूरा गणित?

06:01 PM Sep 18, 2023 IST | Mukesh Kumar
iphone की जगह एप्पल के शेयर खरीदते तो आज होते करोड़पति  यहां जानें पूरा गणित

यह बात हम सभी जानते हैं कि आईफोन का हर कोई दीवाना है, चाहे लड़के हा या लड़कियां। आईफोन अपने ग्राहकों को अब तक का सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे बेहतरीन ब्रांड का स्मार्टफोन है। बता दें कि हाल बीते कुछ दिनों पहले आईफोन 15 लॉन्च हुआ था, जिसकी 15 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरु हो गई है। इसकी प्राइस रेंज लगभग 80 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए के बीच है। आप इसे खरीदने की तैयारी भी कर चुके हैं, क्योंकि आप नई टेक्नोलॉजी के लिए काफी जिज्ञासु रहते है।

Advertisement

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एपल ने जब 2007 में अपना पहला आईफोन लॉन्च किया था और उसके बाद आए सभी आईफोन की जगह एपल के शेयर में इंवेस्ट किया होता तो क्या होता? आज आप करोड़पति रहते, वो भी केवल 16 साल से कम वक्त में, आइए जानते हैं कि किस प्रकार इंवेस्टमेंट करने करोड़पति बनते।

Apple के इतने शेयर होते आपके पास

ऐसे तो एपल शेयर बाजार में 80 के दशक से काम कर रही है, मगर इसकी किस्मत आईफोन से बदली। कंपनी ने पहला फोन 2007 में लॉन्च किया था। तब उसकी कीमत 499 डॉलर थी जबकि एपल के शेयर की कीमत 3.75 डॉलर थी। मतलब एक आईफोन की कीमत में उस वक्त आ एप्पल के 133 शेयर खरीद पाते।

इसके बाद कंपनी ने जुलाई 2008 में आया दूसरा आईफोन iPhone 3G, जब इसकी कीमत सिर्फ 199 डॉलर। उस वक्त एप्पल के शेयर 6 रुपए डॉलर का था। मतलब इस आईफोन की कीमत में आप 33 शेयर खरीद सकते थे।

2009 में आए iPhone 3GS के बेस मॉडल की प्राइस 99 डॉलर, जबकि एपल के शेयर की कीमत 5 डॉलर मतलब आपके पास ऐपल के 20 और शेयर होते।

2010 में आए iPhone 4 की कीमत में 23 शेयर मिलते, जब इस शेयर की कीमत 8.8 डॉलर थी।

2011 : iPhone 4S, प्राइस-199 डॉलर, शेयर की कीमत -14 डॉलर, 15 शेयर मिलते।

2012 : iPhone 5, प्राइस-199 डॉलर, शेयर की कीमत-24 डॉलर, 8 शेयर मिलते।

2013 : iPhone 5s, प्राइस--99 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 16.5 डॉलर, 6 शेयर मिलते

2014 : iPhone 6, प्राइस--199 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 25.4 डॉलर, 8 शेयर मिलते

2015 : iPhone 6S,प्राइस--199 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 28.3 डॉलर, 7 शेयर मिलते

2016 : iPhone 7, प्राइस-649 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 28.2 डॉलर, 23 शेयर मिलते

2017 : iPhone 8, प्राइस- 699 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 38 डॉलर, 18 शेयर मिलते

2018 : iPhone XR,प्राइस- 749 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 55.3 डॉलर, 14 शेयर मिलते

2019 : iPhone 11, प्राइस- 699 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 54.5 डॉलर, 13 शेयर मिलते

2020 : iPhone 12, प्राइस-699 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 112 डॉलर, 6 शेयर मिलते

2021 : iPhone 13, प्राइस- 799 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 146 डॉलर, 5 शेयर मिलते

2022 : iPhone 14, प्राइस- 799 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 150.7 डॉलर, 5 शेयर मिलते

2023 : iPhone 15, कीमत-799 डॉलर, शेयर की कीमत-लगभग 175 डॉलर, 5 शेयर मिलते

.