होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पूर्व क्रिकेटर का पीसीबी पर निशाना, कहा- सूर्यकुमार PAK में होते तो इस चीज के शिकार होते

03:03 PM Jan 09, 2023 IST | Mukesh Kumar

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर हमला बोलते हुए पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान में होते तो 30 साल की आयु में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना मुश्किल होता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बदौलत सूर्यकुमार यादव ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डेब्यू किया था।

सलमान बट्ट ने पीसीबी पर साधा निशाना

सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि रमीज राजा के नेतृत्व वाले पीसीबी ने 30 या उससे अधिक आयु के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। सूर्या 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए थे। वह भाग्यशाली है कि वह भारतीय है। अगर वह पाकिस्तानी होते, तो वह इस नई नीति का शिकार होते।

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में तूफानी पारी खेली। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बरपाया और 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए है जो खेल के सबसे छोटे फॉर्मेंट में उनका तीसरा शतक है। इसके अलावा, उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टी20 सीरीज समाप्त की।

Next Article