आधार कार्ड नंबर से भी हैक हो सकता है बैंक अकाउंट! बचने के लिए ध्यान रखें यह बात
आज आधार कार्ड देश के हर नागरिक के लिए जरूरी हो गया है। चाहे बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाना हो, राशन कार्ड बनवाना, बैंक अकाउंट खुलवाना हो, मोबाइल कनेक्शन लेना हो, या किराए पर मकान लेना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इन स्थितियों में आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी कई जगहों पर देनी होती है। ऐसे में कई बार आधार कार्ड का दुरुपयोग भी हो सकता है, ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
आधार कार्ड को लेकर कई बार अफवाहें भी आती हैं जैसे इन दिनों एक नई खबर चल रही है कि यदि आप किसी व्यक्ति से अपने आधार कार्ड की जानकारी शेयर करते हैं तो वह आपका बैंक अकाउंट हैक कर सकता है। इस संबंध में UIDAI ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि यह गलत खबर है। इस तरह आधार कार्ड की जानकारी के आधार पर बैंक अकाउंट को हैक नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Aadhar Card से भी चेक कर सकते हैं आप अपना बैंक बैलेंस, फॉलो करें ये स्टेप्स
UIDAI ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मात्र आधार नंबर की जानकारी से बैंक अकाउंट हैक नहीं हो सकता है। यदि आप अपने आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, तो आप VID या मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं, यह मान्य है और व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।’
क्या है मास्क्ड आधार कार्ड
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in से मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इस कार्ड की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आधार कार्ड के आखिरी 4 अंक ही दिखाई देते हैं, बाकी 8 अंकों को छिपा लिया जाता है और उनकी जगह पर XXXXXXXX ही दिखाई देता है। इस तरह आपको अपना आधार नंबर दूसरों के साथ शेयर नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: अब अपने मोबाइल पर ही बदल सकेंगे Aadhaar Card में नाम, पता और दूसरी डिटेल्स, जानिए पूरा प्रोसेस
कैसे करें मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड
इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Do You Want A Masked Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर की डिटेल देनी होगी। इसके बाद आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और आप उसे दूसरों को दे सकते हैं।