जिम ट्रेनर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 23 वर्षीय छात्रा से किया गैंगरेप
जयपुर। राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में एक 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ जिम ट्रेनर और उसके साथियों द्वारा गैंगरेप करने व ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 23 जनवरी को गैंगरेप का मामला दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और आरोपी लगातार पीड़िता व उसके परिवार को धमकाने में लगे हैं। पीड़िता की बहन ने बताया कि छात्रा ने वजन बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह पर सांगानेर एसीपी ऑफिस के पास स्थित जिम ज्वाइन किया था।
जिम संचालक और उसके फिटनेस ट्रेनर ने छात्रा को जल्दी फिट होने के लिए सफेद पाउडर जैसा पदार्थ वैद्य की दवा बताकर पिलाना शुरू कर दिया। छात्रा पाउडर की एडिटक्ट हो गई और नशे की लत के चलते पाउडर के नाम पर जिम ट्रेनर व दूसरे आरोपी छात्रा को कभी कॉलेज के बाहर तो कभी घर के आसपास से पाउडर पिलाने के नाम पर साथ ले जाते।
यह खबर भी पढ़ें:-भाई को बचाने टांके में कूदी बहन, दोनों मासूम बच्चों की गई जान
आपत्तिनजक वीडियो और फोटो दिखाकर करते रहे ब्लैकमेल
ड्रग्स देकर उसका यौन उत्पीड़न किया और वीडियो व फोटोज को वायरल करने व घरवालों को भेज देने के नाम पर उसे ब्लैकमेल करने लगे। पीड़िता के साथ नशे की हालत में ही आरोपियों ने मोबाइल से एक दो प्री-वेडिंग जैसे वीडियो और फोटो बना लिए। ड्रग्स की लत के चलते पीड़िता पूरी तरह आरोपियों के शिकंजे में आ गई और आरोपियों ने ब्लैकमेल कर पीड़िता से 20 लाख रुपए मंगा लिए। मंदिर में धोखे से शादी का नाटक करते हुए फोटो खिंचवा नया खेड़ा शास्त्रीनगर की एक कथित फर्जी संस्था से प्रमाण पत्र लेकर मिक्सिंग फोटो लगाकर मैरिज सर्टिफिकेट भी बना लिया। इसके बाद पीड़िता को कई दिनों तक एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा, जहां उसके साथ नशे की हालत में गैंग रेप किया गया।
यह खबर भी पढ़ें:-दोस्त को दिलाई नई बाइक, नहीं भर पाया किश्त तो पति बना कातिल, अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतारा
नेता का रौब दिखाकर दवाब बनाता है जिम ट्रेनर
पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि इस गिरोह का सरगना जिम संचालक यतेन्द्र सिंह चौहान उर्फ बिट्टा सिंह है, जो इलाके में बिट्टा दादा के नाम से चर्चित है। जो खुद को कांग्रेस का नेता बताता है और उसने सोशल मीडिया पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ फोटो खिंचवाकर पोस्ट की हुई है। जिसे दिखाकर वह पुलिसवालों और स्थानीय लोगों पर रौब गांठता है। परिजनों का आरोप है कि इस गिरोह के चंगुल में और भी कई लड़कियां फंसकर ब्लैकमेल हो रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार सुडान निवासी बीटेक स्टूडेंट की मौत
अभी तक पुलिस के शिकंजे बाहर हैं आरोपी
परिजनों ने बताया कि उनकी गुहार पर पुलिस ने पीड़िता को आरोपियों के फ्लैट से बरामद किया और कुछ दिन अवसाद में रहने के बाद जब धीरे-धीरे उसकी स्थिति ठीक हुई तब उसने उसके साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और अभिषेक वर्मा, बिट्टा सिंह और गैंगरेप करने वाले शंकर वर्मा, राहुल वर्मा, आरव स्वामी, तुषार कुमावत और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। ताज्जुब की बात है कि गैंगरेप की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद जयपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।