Gyanvapi Masjid Verdict : हिंदुओं के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला, ज्ञानवापी केस में होगी सुनवाई
Gyanvapi Masjid Verdict : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में वाराणसी निचली अदालत का फैसला आ गया है, कोर्ट ने यह फैसला हिंदुओं के पक्ष में सुनाया है, यानी श्रृंगार गौरी मामले को कोर्ट में सुनवाई होगी। इसका मतलब पूरे ज्ञानवापी मामले को कोर्ट में सुना जाएगा। अब कोर्ट 22 सितंबर को इस मामले की अगली सुनवाई करेगा।
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद को मुस्लिम पक्ष औरंगजेब के जमाने के वक्त की मस्जिद बताता है, मुस्लिम पक्ष इसे वक्फ की संपत्ति बताता है, तो हिंदु पक्ष का मानना है कि ज्ञानवापी परिसर काशी विश्वनाथ मंदिर का है, यहां पर स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर तक का पूरा क्षेत्रफल मंदिर के अंतर्गत आता है। हिंदू पक्ष का कहना है कि इस पूरे क्षेत्र को मंदिर पक्ष को सौंप देना चाहिए जिससे यहां पर भगवान विश्वेश्वर यानी भगवान शिव की पूजा-अराधना हो सके।