किडनी पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर, 18 किमी. का सफर 16 मिनिट में तय, जयपुर ट्रैफिक पुलिस की सराहनीय कोशिश
Jaipur News: जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार दोपहर किडनी पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया। एम्बुलेंस ने एसएमएस अस्पताल से महात्मा गांधी अस्पताल तक 18 किमी की दूरी 16 मिनट में तय की और ऑर्गन्स जरुरतमंद तक पहुंचाया। एम्बुलेंस को पुलिस अधिकारियों द्वारा एस्कॉर्ट किया गया।
सूचना के बाद बनाया ग्रीन कॉरीडोर
श्री कृष्णयाँ ने बताया कि धन्वंतरी आउटडोर एसएमएस हॉस्पीटल से डोनर के ऑर्गन्स (लीवर एवं किडनी) को ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाकर महात्मा गांधी हॉस्पीटल पहुचाया जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया गया ।
18 किलोमीटर का सफर मात्र 16 मिनिट में तय
धन्वंतरी आउटडोर एसएमएस हॉस्पीटल से डोनर के ऑर्गन्स (दोनों किडनी) को समय लगभग 12.39 पीएम पर एम्बुलेंस लेकर रवाना हुई। जिसे यातायात पुलिस द्वारा बनाये गये ग्रीन कोरिडोर से समय लगभग 12.55 पीएम पर महात्मा गांधी अस्पताल सीतापुरा तक पहुंचाया। इस मार्ग की दूरी लगभग 18 किलोमीटर को मात्र 16 मिनिट में तय कर पहुंचाया गया। जिससे रिसिपिएंटस् को त्वरित उपचार मिल सकेगा।
इन पुलिसकर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
ग्रीन कोरिडोर में पुलिस निरीक्षक संजीव चौहान, कैलाश चन्द इन्टरसेप्टर, उपनिरीक्षक भंवरलाल ने एम्बुलेंस को एस्कोर्ट / पायलट किया। ग्रीन कोरीडोर में यातायात नियंत्रण कक्ष एवं मार्ग पर मुस्तैदी से तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही ।