For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Visva Bharati Recruitment: 709 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, इस तिथि से पहले करना होगा आवेदन

11:04 AM Apr 25, 2023 IST | Supriya Sarkaar
visva bharati recruitment  709 पदों पर निकली सरकारी भर्ती  इस तिथि से पहले करना होगा आवेदन

Visva Bharati Recruitment: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA और विश्व भारती ने नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए भर्ती जारी की है। बता दें कि LDC, Deo, Assistant, MTS, JE, AE और अन्य पदों के लिए कुल 709 खाली पदों पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती के लिए एनटीए की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे 16 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती को लेकर योग्यता, पद की जानकारी और उम्र सीमा संबंधी जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अप्रैल 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 मई 2023

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 16 मई 2023

परीक्षा की तिथि- जल्द जारी की जाएगी

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

कितनी होगी आवेदन फीस 

ग्रुप सी पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को 900 रूपये देने होंगे। वहीं एससी और एसटी के लिए 225 रूपये आवेदन फीस है। सभी वर्ग की महिला और पीएच उम्मीदवार के लिए कोई फीस नहीं है।  : 0/-

ग्रुप बी पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 1200, एससी और एसटी के लिए 300, सभी वर्ग महिला और पीएच के लिए कोई फीस तय नहीं की गई है।

ग्रुप ए पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 1600 रूपये देने होंगे। एससी और एसटी को 400 रूपये फीस देनी होगी। वहीं सभी वर्ग महिला और दिव्यांग उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देनी है।

ग्रुप ए (लेवल 14) के पद के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 2000 रूपये देने होंगे। एससी और एसटी को 500 रूपये फीस देनी होगी। वहीं सभी वर्ग महिला और दिव्यांग उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देनी है। उम्मीदवार परीक्षा फीस की भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही कर सकते हैं।

उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए किसी भी उम्र के केंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई न्यूनतम आयु तय नहीं की गई है। जबकि ग्रुप सी पोस्ट के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष, ग्रुप बी पोस्ट के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, ग्रुप ए पोस्ट के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, ग्रुप ए लेवल 12-14 के लिए अधिकतम आयु 50 से 57 वर्ष है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

(Also Read- एनसीईआरटी ने 347 नॉन एकेडेमिक पदों पर निकाली भर्तियां, 6 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन)

.