Government Jobs: सीमा सुरक्षा बल में 247 पदों पर होगी भर्ती, 12 मई से पहले करें आवेदन, मिलेगी बंपर सैलरी
Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक और सरकारी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के लिए हेड कांस्टेबल के पद के लिए वैकेंसी जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वें 12 मई से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां से केंडिडेट ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 247 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 217 पद रेडियो ऑपरेटर हेड कांस्टेबल के लिए है, वहीं 30 पद रेडियो मैकेनिक हेड कांस्टेबल के लिए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
वहीं बात करें उम्र सीमा की तो इसके लिए 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के केंडिंडेट आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा का निर्धारण 12 मई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार के पास पीसीएम या मैट्रिक में कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ पास की मार्कशीट होनी जरूरी है। इसके लिए 12वीं पास युवा जिनके पास दो साल का आईटीआई प्रमाण-पत्र है वे आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
इसके लिए केंडिडेट को सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर जाकर “Apply Here Group-C Head Constable (Radio Operator) and Head Constable (Radio Mechanic)” लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसे भरने के बाद आवेदन फीस भरनी होगी।
उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद एक प्रिंट अपने पास रख सकते हैं।