For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सरकार ने बैन की आपके फर्स्ट ऐड में रखी 14 दवाएं, जाने क्या है वजह

10:38 AM Jun 10, 2023 IST | Prasidhi
सरकार ने बैन की आपके फर्स्ट ऐड में रखी 14 दवाएं  जाने क्या है वजह

हमें जब भी छोटी मोटी बीमारी होती है तो हम अपने आस-पास के मेडिकल से जाकर कोी भी दवा ले आते हैं। इन दवाईयों में आम तौर पर पेरासिटामोल होती है। लेकिन अब ये दवा आपको किसी भी मेडिकल पर मिलना मुश्किल हो सकती है। असल में सरकार ने 14 दवाओं पर रोक लगा दी है, आपको बता दें की सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कांबिनेशन दवाओं पर रोक लगा दी है। सरकार का मानना है कि इन दावाओं से इंसान के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।

Advertisement

सेहत के लिए हानिकारक हैं ये दवाएं

विशेषज्ञों का मानना है कि, इन दवाओं से आपके शरीर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आम तौर पर हम या आप बुखार, सिर दर्द, मसल्स पेन,दांतों के दर्द, अर्थराइटिस पेन, ओस्टियोआर्थराइटिस, पीरियड्स के दर्द में पैरासिटामोल और इसके कांबिनेशन वाली दवाई ले लेते हैं। इन दावाओं के मनमाने इस्तेमाल से लिवर किडनी और हार्ट की समस्याएं पैदा हो सकती है। इस वजह से सरकार ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 26 ए के तहत इस तरह की एफडीसी पर रोक लगा दी है।

ये हैं वो दवा जिन पर लगी रोक

निमेसुलाइड + पेरासिटामोल
पेरासिटामोल + फिनाइलफ्राइन + कैफीन
एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन
फोल्कोडाइन + प्रोमेथैजिन
इमिप्रामाइन + डायजेपाम
क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न + डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न + गुइफेनेसिन + अमोनियम मेन्थॉल
क्लोरफेनिरामाइन मेलेट + कोडीन सिरप
अमोनियम क्लोराइड + ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फ
ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न + अमोनियम क्लोराइड + मेन्थॉल
डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन + अमोनियम क्लोराइड
कैफीन + पेरासिटामोल + फिनाइलफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन
सालबुटामोल + ब्रोमहेक्सिन
क्लोरफेनिरामाइन + कोडीन फॉस्फेट + मेन्थॉल
फ़िनाइटोइन + फेनोबार्बिटोन सोडियम
पेरासिटामोल + प्रोपीफेनाज़ोन + कैफीन

.