राजस्थान सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, एक लाख का ब्याज मुक्त लोन, जाने कैसे करें अप्लाई
राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के लिए बड़ी पहल शुरू की है अब राज सरकार किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना की शुरुआत की है जिसके तहत सरकार राज के दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गोपाल परिवारो को एक लाख रुपए लोन पर दे रही है जो बिना किसी ब्याज दरों पर दिया जा रहा है
इस योजना में किसी भी तरह की सिविल स्कोर को नहीं देखा जा रहा है अगर किसी स्कोर 600 से भी कम है तो भी वह भी इस योजना का लाभ के सकता है
क्या है गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना
राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत, राज्य सरकार पशुपालकों को अल्पकालिक ऋण प्रदान करती है। 28 अगस्त 2024 को शुरू की गई इस योजना में किसानों, विशेष रूप से पशुपालकों को ₹1,00,000 तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन पर निर्भर रहने वाले पशुपालकों के लिए इस योजना का लाभ उठाना मुश्किल हो रहा है। इसके पीछे योजना से जुड़े नियमों की जटिलताएं और शर्तें मुख्य कारण हैं।
पशु पालक योजन का लाभ उठाने से वंचित क्यों
योजना का लाभ उठाने में सबसे बड़ा कारन पशु पलकों का सरकारी दूध डेयरी का सदस्य न होना है
सरकारी दूध डेयरी का कैसे सदस्य बने
गांव के दूध उत्पादक दुग्ध संघ के सहयोग से गांव की डेयरी सहकारी समिति बनाते हैं। दुग्ध उत्पादक समिति का न्यूनतम एक शेयर खरीदकर तथा उपनियमों के अनुसार प्रवेश शुल्क देकर सदस्य बनते हैं। ये सभी सदस्य समिति की सामान्य निकाय बनाते हैं, जिसके पास राज्य सहकारी अधिनियम, नियम और उपनियमों के अधीन सर्वोच्च शक्तियां होती हैं।
योजना का लाभ कैसे मिले
योजना का लाभ के लिए किसी भी ईमित्र में जाकर राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के लिए अप्लाई कर सकते है