For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, एक लाख का ब्याज मुक्त लोन, जाने कैसे करें अप्लाई

01:16 PM Apr 15, 2025 IST | Ashish bhardwaj
राजस्थान सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना  एक लाख का ब्याज मुक्त लोन  जाने कैसे करें अप्लाई

राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के लिए बड़ी पहल शुरू की है अब राज सरकार किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना की शुरुआत की है जिसके तहत सरकार राज के दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गोपाल परिवारो को एक लाख रुपए लोन पर दे रही है जो बिना किसी ब्याज दरों पर दिया जा रहा है

Advertisement

इस योजना में किसी भी तरह की सिविल स्कोर को नहीं देखा जा रहा है अगर किसी स्कोर 600 से भी  कम है तो भी वह भी इस योजना का लाभ के सकता है

क्या है गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना

राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत, राज्य सरकार पशुपालकों को अल्पकालिक ऋण प्रदान करती है। 28 अगस्त 2024 को शुरू की गई इस योजना में किसानों, विशेष रूप से पशुपालकों को ₹1,00,000 तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन पर निर्भर रहने वाले पशुपालकों के लिए इस योजना का लाभ उठाना मुश्किल हो रहा है। इसके पीछे योजना से जुड़े नियमों की जटिलताएं और शर्तें मुख्य कारण हैं।

पशु पालक योजन का लाभ उठाने से वंचित क्यों

योजना का लाभ उठाने में सबसे बड़ा कारन पशु पलकों का सरकारी दूध डेयरी का सदस्य न होना है

सरकारी दूध डेयरी का कैसे सदस्य बने

गांव के दूध उत्पादक दुग्ध संघ के सहयोग से गांव की डेयरी सहकारी समिति बनाते हैं। दुग्ध उत्पादक समिति का न्यूनतम एक शेयर खरीदकर तथा उपनियमों के अनुसार प्रवेश शुल्क देकर सदस्य बनते हैं। ये सभी सदस्य समिति की सामान्य निकाय बनाते हैं, जिसके पास राज्य सहकारी अधिनियम, नियम और उपनियमों के अधीन सर्वोच्च शक्तियां होती हैं।

योजना का लाभ कैसे मिले

योजना का लाभ के लिए किसी भी ईमित्र में जाकर राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के लिए अप्लाई कर सकते है

.