50MP और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Google Pixel 8 Pro, जानिए स्पेसिफिकेशन्स
Google ने ग्लोबल बाजार में Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro को नए कलर वेरिएंट में उतारा गया है। कंपनी ने पिछले कुछ दिनों से मिन्ट फ्रेश नाम के साथ आगामी पेशकश को टीज किया था। अक्टूबर में लॉन्च के वक्त Pixel 8 को ओब्सीडियन, हेजल और रोज कलर में उतारा गया था, जबकि Pixel 8 Pro बाजार में ओब्सीडियन, बाई और Porcelain कलर्स में आया था। अब एक नया मिन्ट कलर भी जुड़ गया है। आइए हम आपको Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा
Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की कीमत
गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो का मिंट कलर वेरिएंट Google Store पर एक्सकुलेसिव तौर पर लिस्टेड है। यह स्मार्टफोन समान कीमत पर केवल 128 जीबी मॉडल में उपलब्ध है। मिंट पिक्सल 8 और गूगल इंडिया Online Store पर लिस्टेड है, लेकिन Google भारत में केवल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए Pixel फोन बेचता है, इसलिए भारत में फ्लिपकार्ट पर नया कलर ऑप्शन लिस्ट हो गया है।
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
गूगल पिक्सल 8 में 6.2 इंच की फुल+ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है, जबकि Google Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की QHD+LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1344x2992 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स तक है। Google Pixel 8, Pixel 8 Pro स्मार्टफोन Google के नॉन-कोर Tensor G3 चिपसेट और टिटन एम 2 सिक्योरिटी चिप से लैस हैं।
Google Pixel 8 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 48 मेगापिक्सल क्वाड-पीडी 5x जूम कैमरा दिया गया है। वहीं Pixel 8 में 50 मेगापिक्सल ऑक्टा-पीडी प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। Google Pixel 8, Pixel 8 Pro में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बता दें कि Pixel 8 में 4547mAh की बैटरी दी गई है जो कि 27 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Google Pixel 8 Pro में 5050mAh की बैटरी है जो कि 30 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।