For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पहली बार इतना सस्ता मिल रहा है Google Pixel 7, डिस्काउंट जानकर नहीं होगा यकीन

अगर आप अपने नए फोन से परेशान हो गए हैं और चेंज करने के मूड मे हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है।
05:31 PM Apr 27, 2023 IST | BHUP SINGH
पहली बार इतना सस्ता मिल रहा है google pixel 7  डिस्काउंट जानकर नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली। अगर आप अपने नए फोन से परेशान हो गए हैं और चेंज करने के मूड मे हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। दरअसल, अमेजन से गूगल पिक्सल 7 (Google Pixel 7) को भारी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। खबर है कि यह फोन ऑफर के तहत अमेजन से 15,000 रुपए कम में मिल रहा है। वैसे बता दें कि यह प्रीमियम स्मार्टफोन 59,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन छूट और बेस्ट ऑफर के तहत इसे सिर्फ 44,100 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। इस फोन के अलग-अलग कलर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-इस फोन पर मिल रहा है 4,000 रुपए का भारी डिस्काउंट, गजब का है कैमरा और बैटरी, लुक भी है शानदार

करीब 17,000 रुपए की मिल रही है छूट

इसके अलावा कस्टमर्स को इंडसइंड बैंक ऑफर के तहत 1500 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद इस प्रीमियम फोन पर करीब 17,000 रुपए की छूट दी जा रही है। Google Pixel 7 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का पंच होल AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें फुल-एचडी प्लस रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

यह खबर भी पढ़ें:-सिर्फ 3,000 में मिल रहा है iPhone 14!, खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक

10.8MP है सेल्फी कैमरा

Google Pixel 7 में सेल्फी के लिए 10.8MP का फ्रंट कैमरा और रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर में प्राइमरी लेंस 50MP और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। इसके जरिए आप 60fps तक 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें 20W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4,335mAh की बैटरी दी गई है। पावर के लिए फोन में 4355mAh बैटरी मिलती है, और इसमें 20W की वायर्ड और 20W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

.