साइलेंट स्मार्टफोन ढूंढ़ना है तो ये ट्रिक करें अप्लाई, यूं चंद मिनटों लग जाएगा पता
कई बार फोन साइलेंट होता या कहीं रख कर भूल जाते हैं तो ढूंढ़ना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपके साथ ऐसा वाकया हो गया है तो आप चिंता ना करें। आज हम आपको साइलेंट पड़े फोन को ढूंढ़ने की कुछ ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आपको आसानी होगी और आप कुछ ही सेकंड्स में अपने मोबाइल फोन को ढूंढ़ लेंगे।
ऐसे ढूंढ़ें साइलेंट पड़े फोन को
अगर आपका फोन साइलेंट है और कहीं रखकर भूल गए हैं तो अपना फोन ऐसे ढूंढें फिर चाहे आपके पास एंड्रायॅड है या आईफोन है। इस ट्रिक से आप कोई भी फोन ढूंढ़ सकते हैं।
-साइलेंट फोन को ढूंढ़ने से पहले आपको गूगल पर 'Find My Device' लिख कर सर्च करना होगा। इसके बाद पहले ही ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपका फोन पहले से लॉन इन है तो ठीक है अगर नहीं है तो आपको लॉगइन करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:-50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor X8B, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
-इसके आद आपको फोन का मॉडल शो हो जाएगा, जहां पर नीचे फोन रिंग का ऑप्शन शो होगा। फोन रिंग के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका फोन रिंग होने लगेगा।
कब काम करती हैं ये ट्रिक
ये सब करने के बाद आपका फोन जहां भी होगा रिंग करने लगेगा, जैसा कि ऊपर बताया गया है कि ट्रिक से आप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों स्मार्टफोन्स को ढूंढ़ सकते हैं।
ध्यान रखें कि ये ट्रिक केवल तभी काम करती है जब फोन साइलेंट हो, वाइबरेशन मोड पर हो, नॉर्मल मोड पर हो और आसपास फोन रख कर भूल गए हैं। इसके अलावा अगर आपका फोन खो गया या चोरी हो गया है तो भी ये ट्रिक आपकी मदद कर सकती है। आपका फोन जहां भी होगा ऑन होता तो फोन बजेगा।
यह खबर भी पढ़ें:-1499 रुपए में Itel ने लॉन्च किया धांसू फीचर वाला फोन, FM रेडियो, रिकॉर्डर समेत कई खूबिंया, जानें डिटेल