Good News: भारत-पाक युद्ध लड़ चुके जवानों के लिए अच्छी खबर, सरकार द्वारा मिलेंगे 15 लाख रुपए, ये है पूरी जानकारी
जयपुर। सैनिक परिवारों के लिए अच्छी खबर है. 1965 व 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले जांबाजों को 15 लाख रुपए की युद्ध सम्मान राशि मिलेगी. इन युद्धों में शामिल हुए सैनिकों को अब रक्षा मंत्रालय युद्ध सम्मान मंत्रालय राशि देगा. इसके लिए रक्षा मंत्राल की ओर से 1965 व 1971 के युद्ध में भाग ले चुके सैनिकों के बारे में सैनिक कल्याण बोर्ड से सूचना मांगी गई है. 1965 के युद्ध में सक्रिय भाग लेने वालों को समर सेवा मेडल मिला था। इसी तरह 1971 केयुद्ध पूर्वी व पश्चिमी स्टार दिया गया था.0इन सैनिकों की पहचान उनके समर सेवा स्टार मेडल, पूर्वी स्टार व पश्चिमी स्टार सेवा मेडल से होगी.
पाक के 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाया था
भारतीय जवानों ने इस योजना का सर्वाधिक फायदा होगा. जानकारी के अनुसार 1971 के युद्ध में राजस्थान के सैनिक युद्ध में शामिल हुए थे. बड़ी संख्या में जवानों ने इस युद्ध में शहादत दी थी. पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को बंदी बना लिया था. इस युद्ध के बाद ही बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
सैनिक कल्याण बोर्ड ने मांगी सैनिकों के बारे में जानकारी
सैनिक कल्याण बोर्ड ने 1965 व 1971 युद्ध में भाग ले चुके सैनिकों से इसकी जानकारी मांगी है. इसके तहत भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों की जानकारी एकत्रित कर इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके लिए इन दोनों युद्धों में भाग लेने वाले सैनिकों व उनके आश्रितों से डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, पिछले पांच साल की आयकर रिर्टन, वर्तमान में आय, व्यवसाय, प्रोपर्टी संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है. जिनका निधन हो चुका उनके मृत्यु प्रमाण पत्र भी मांगे गए हैं.