होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रेलवे में ग्रुप डी का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, शुल्क वापसी के लिए ऐसे भरें फॉर्म 

11:58 AM Apr 16, 2023 IST | Supriya Sarkaar

रेलवे में ग्रुप डी का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आयी है। जिन उम्मीदवारों ने रेलवे भर्ती सेल आरआरसी 2019 में आवेदन किया था, वे फीस रिफंड के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए हाल ही में पैन इंडिया लेवल I ग्रुप डी रिक्ति 2019 में विभिन्न क्षेत्रों के लिए नई सूचना अपलोड की गई है। 

महत्वपूर्ण तिथि

फीस रिफंड के लिए अप्लाई करने की तिथि- 14 अप्रैल से शुरू

ऑनलाइन आवेदन करनें की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल शाम 5 बजे तक

यह थी आवदेन फीस 

इस भर्ती के लिए विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया था। जिसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के केंडिडेट को 500 रूपये देने थे। वहीं एससी, एसटी, पीएच और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों ने 250 रूपये आवेदन शुल्क जमा किया था। केंडिडेट्स ने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाया था। 

इतनी फीस होगी रिफंड

धनवापसी नियमों के अनुसार चरण I परीक्षा में बैठने के बाद सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये वापस किए जाएंगे। वहीं अन्य उम्मीदवारों को 250 रूपये खाते में वापस कर दिए जाएंगे।

ऐसे करें अप्लाई 

बता दें कि उम्मीदवार को सबसे पहले अपना बैंक खाता अपडेट करना होगा। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड के रिकॉर्ड से अभ्यर्थीं के विवरण का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद ही फीस रिफंड की जाएगी। बैंक शुल्कों की कटौती के बाद बचा हुआ अमाउंट उम्मीदवार के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। वहीं गलत या अधूरी जानकारी देने वाले उम्मीदवारों की एप्लीकेशन को खारिज कर दिया जाएगा। ध्यान दें कि एक बैंक खाते में सिर्फ एक केंडिडेट की फीस रिफंड होगी।

महत्वपूर्ण लिंक

उम्मीदवार इन लिंक पर जाकर सीधे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.rrbcdg.gov.in/

फीस रिफंड संबंधी जानकारी- https://www.rrbcdg.gov.in/

फीस रिफंड के लिए अकाउंट की जानकारी- https://recruitapp.in/123gpd_cen01ref_int_patund2019456Intent/login.php

(Also Read- उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दी खुशखबरी: असिस्टेंट लोको पायलट के इतने पदों पर निकली वैकेंसी)

Next Article