For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

प्राइवेट पार्ट में छुपा लाया 90 लाख का सोना,जयपुर एयरपोर्ट अफसरों ने पकड़ा तो अस्पताल ले जाकर निकलवाया पड़ा सोना

12:55 AM Oct 28, 2024 IST | Arjun Gaur
प्राइवेट पार्ट में छुपा लाया 90 लाख का सोना जयपुर एयरपोर्ट अफसरों ने पकड़ा तो अस्पताल ले जाकर निकलवाया पड़ा सोना

राजस्थान के ब्यावर जिले के सरगांव गांव का रहने वाला महेंद्र खान अबू धाबी से जयपुर की एतिहाद एयरवेज़ की फ्लाइट से पहुंचा था

Advertisement

जयपुर एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहा एक आदमी को अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से ज़्यादा सोना छिपाकर लाते हुए पकड़ा गया।राजस्थान के ब्यावर जिले के सरगांव गांव का रहने वाला महेंद्र खान अबू धाबी से जयपुर की एतिहाद एयरवेज़ की फ्लाइट से पहुंचा था। कस्टम अधिकारियों को पहले से मिली सूचना महेंद्र खान नाम का ये शख्स अबू धाबी से एतिहाद एयरवेज़ की फ्लाइट से जयपुर आया था। कस्टम अधिकारियों ने हिरसत में लेकर पूछताछ शुरु की थी।और बाद में दोपहर 1:03 बजे महेंद्र को एयरपोर्ट पर रोककर एक्स-रे किया गया, जिसमें उसके शरीर के अंदर कैप्सूल जैसी चीज़ें दिखाई दीं। उसे तुरंत जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया।

महेंद्र के रेक्टम से सोने के तीन टुकड़े निकाले
एयरपोर्ट पर एक्स-रे स्कैन किया तो उसके शरीर के भीतर कुछ कैप्सूल जैसे आकार दिखाई दिए। इसके बाद अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद कस्टम अधिकारी महेंद्र को लेकर जयपुर एयरपोर्ट के पास स्थित जयपुरिया अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके महेंद्र के रेक्टम से सोने के तीन टुकड़े निकाले। पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है। महेंद्र ने बताया कि उसने एक लोकल पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से सोने को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था।

कस्टम अधिकारी कर रहे मामले की जांच
कस्टम अधिकारियों ने महेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। महेंद्र अभी अस्पताल में भर्ती है और कस्टम अधिकारी इस मामले में शामिल दूसरे लोगों की तलाश कर रहे हैं।गोरतलब है की इसी तरह कोच्चि एयरपोर्ट में सुरभि खातून भी 960 ग्राम सोने की तस्करी करती पकड़ी गई थी। सुरभि खातून को लेकर कस्टम अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली हुई थी। जब उन्होंने सुरभि की जांच की उसके प्राइवेट पार्ट से सोना बरामद हुआ था।

.