For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Gold Silver Price: सोना पहुंचा 46000 रुपए, चांदी भी सस्ती, जल्दी बढ़ेंगी कीमतें!

Gold Silver Price: सोने के दाम घटकर 46,000 रुपए प्रति दस ग्राम ही रह गए हैं जबकि चांदी में 31 रुपए की बहुत ही मामूली बढ़त हुई है।
04:19 PM Sep 19, 2022 IST | Sunil Sharma
gold silver price  सोना पहुंचा 46000 रुपए  चांदी भी सस्ती  जल्दी बढ़ेंगी कीमतें

दीवाली के फेस्टिव सीजन से पहले सोने-चांदी की बढ़ती ड़िमांड के बीच सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में अभी भी गिरावट का दौर जारी है। सोने के दाम घटकर 46,000 रुपए प्रति दस ग्राम ही रह गए हैं जबकि चांदी में 31 रुपए की बहुत ही मामूली बढ़त हुई है हालांकि चांदी भी पिछले 3 महीनों की तुलना में सबसे कम चल रहे हैं।

Advertisement

क्या है आज वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें (Gold Silver Price)

वायदा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में मिला-जुला ट्रेंड चल रहा है। आज 24 कैरेट सोने के भाव 49,193 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं जबकि चांदी का भाव 56,571 रुपए प्रति किलो है। यदि रिटेल मार्केट की बात करें तो वहां पर गोल्ड की कीमत पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कम चल रही है।

यह भी पढ़ें: Kisan Credit Card पर मिलेगा 3 लाख रुपए तक का लोन, इस तरह करना होगा अप्लाई

आज क्या है मार्केट में सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price)

आज 22 कैरट सोने के भाव देश की राजधानी दिल्ली में 46000 रुपए प्रति दस ग्राम है। अन्य महानगरों की बात करें तो गोल्ड मुंबई में 45850 रुपए, चेन्नई में 46320 रुपए, कोलकाता में 45850 रुपए, बेंगलुरु और सूरत में 45900 रुपए, हैदराबाद में 45850 रुपए, जयपुर और लखनऊ में 46000 प्रति दस ग्राम बिक रहा है।

इसी तरह 24 कैरट सोने के भाव दिल्ली में 50170 रुपए, मुंबई और कोलकाता में 50020 रुपए, चेन्नई में 50530 रुपए, पुणे – बड़ौदा – अहमदाबाद में 50070 रुपए, जयपुर और लखनऊ में 50170 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: इन जगहों पर लगाएं पैसा, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, पैसे की सेफ्टी भी रहेगी

क्या है आज चांदी के भाव

आज चांदी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 56700 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इसी तरह चेन्नई – बेंगलुरु – हैदराबाद – कोयंबटूर में चांदी 62000 रुपए प्रति किलो बिक रही है।

.