For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आज के ताजा भाव : Gold 185 रुपए सस्ता हुआ तो चांदी 798 रुपए लुढ़की

सोमवार को सोने ने 185 की डुबकी लगाई और प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 55,520 रुपए रहे।
05:02 PM Feb 27, 2023 IST | BHUP SINGH
आज के ताजा भाव   gold 185 रुपए सस्ता हुआ तो चांदी 798 रुपए लुढ़की

नई दिल्ली। सोना (Gold) और चांदी के भावों में आए दिन उतार-चढ़ाव देख जा रहा है। अगर सोने के ताजा भावों की बात करें तो रविवार को प्रति 10 ग्राम सोने के के भाव 55,750 रुपए रहा है। सोमवार को सोने ने 185 की डुबकी लगाई और प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 55,520 रुपए रहे। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने साझा की। जबकि रविवार को सोने के भाव 55,750 रुपए पर बंद हुए थे।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-Airtel लेकर आया है 365 दिनों का धांसू प्लान, मिलेगा 2.5GB डेटा, Hotstar, FASTag में कैशबैक और भी बहुत कुछ!

798 रुपए लुढ़की चांदी

सोमवार को चांदी ने 798 रुपए की लुढ़कने के साथ ही 63,227 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक कमोडिटीज सोमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत में 185 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 55,520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:-गुड न्यूज! किसानों के खातों में कल आएंगे 2,000 रुपए, चेक करें लिस्ट

विदेशी बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,811 डॉलर प्रति औंस ओर 20.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा,’सीओमेक्स सोने की कीमतें सोमवार को एशियाई व्यापारिक घंटों में लगभग दो महीनों में अपने सबसे कमजोर स्तर पर गिर गईं। हाल ही में बढ़ती मुद्रास्फीति की उम्मीदों के कारण यूएस फेड साल की पहली छमाही में दर में वृद्धि जारी रखेगा।’

.