होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को तोहफा,अब 17 चौकियों के जवानों को मिलेगा मीठा पानी,करोड़ों की इस प्रोजेक्ट से होगा काम

10:38 AM Dec 02, 2024 IST | Anand Kumar

BSF RAJASTHAN: दुश्मनों के दांत खट्टे कर देने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान हमेशा सीमाओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैद्दी के साथ तैनात रहकर अपनी ड्यूटी देते है. ऐसे में अब जब सीमा सुरक्षा बल ने आज 60वें वर्ष में प्रवेश किया है. पूरे विश्व में सबसे शक्तिशाली संगठन के रूप में सीमा सुरक्षा बल की एक पहचान बनी है. राजस्थान फ्रंटियर आईजी एम एल गर्ग ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों को इसको लेकर बधाई दी है. साथ ही उनको एक तोहफा भी इस दौरान मिला है कि करोडो के प्रोजेक्ट का शिलान्यास जल्द होगा जिससे 17 चौकियों पर मीठा पानी पहुंच सकेगा.

हर परिस्थिति में राष्ट्र सेवा को मुस्तैद्द रहते है जवान


एमएल गर्ग ने कहा कि उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के निर्देशन में सीमाओं की पूरी गंभीरता के साथ चौकसी करते है. बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों का भारत सरकार पग-पग पर पूरा पूरा ध्यान रखती है. बीसएसएफ के जवान भी हर परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा को मुस्तैद्द रहते है. अपनी जान की परवाह किए बगैर सीमाओं की सुरक्षा करते है.

करोडो का प्रोजेक्ट जिसके तहत हो रहा काम


59 वर्ष में बीएसएफ ने पूरे विश्व में अपनी धाक और पहचान बनाई है. अंतिम छोर तक बीएसएफ की महिला पुरूष जवान अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान है. बीएसएफ के 17 चौकियों में तैनात हजारो जवानों को मीठे पानी का तोहफा मिला है. बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग के लगातार किए जा रहे प्रयास रंग लाए है. करोडो के पेयजल प्रोजेक्ट का खुद बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग ने मंत्र उच्चारण के साथ शुभारंभ किया है. करोडो के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के साथ जल्द ही 17 चौकी पानी पहुंचाने का कार्य शुरू किया है.

Next Article