For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को तोहफा,अब 17 चौकियों के जवानों को मिलेगा मीठा पानी,करोड़ों की इस प्रोजेक्ट से होगा काम

10:38 AM Dec 02, 2024 IST | Anand Kumar
बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को तोहफा अब 17 चौकियों के जवानों को मिलेगा मीठा पानी करोड़ों की इस प्रोजेक्ट से होगा काम

BSF RAJASTHAN: दुश्मनों के दांत खट्टे कर देने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान हमेशा सीमाओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैद्दी के साथ तैनात रहकर अपनी ड्यूटी देते है. ऐसे में अब जब सीमा सुरक्षा बल ने आज 60वें वर्ष में प्रवेश किया है. पूरे विश्व में सबसे शक्तिशाली संगठन के रूप में सीमा सुरक्षा बल की एक पहचान बनी है. राजस्थान फ्रंटियर आईजी एम एल गर्ग ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों को इसको लेकर बधाई दी है. साथ ही उनको एक तोहफा भी इस दौरान मिला है कि करोडो के प्रोजेक्ट का शिलान्यास जल्द होगा जिससे 17 चौकियों पर मीठा पानी पहुंच सकेगा.

Advertisement

हर परिस्थिति में राष्ट्र सेवा को मुस्तैद्द रहते है जवान


एमएल गर्ग ने कहा कि उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के निर्देशन में सीमाओं की पूरी गंभीरता के साथ चौकसी करते है. बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों का भारत सरकार पग-पग पर पूरा पूरा ध्यान रखती है. बीसएसएफ के जवान भी हर परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा को मुस्तैद्द रहते है. अपनी जान की परवाह किए बगैर सीमाओं की सुरक्षा करते है.

करोडो का प्रोजेक्ट जिसके तहत हो रहा काम


59 वर्ष में बीएसएफ ने पूरे विश्व में अपनी धाक और पहचान बनाई है. अंतिम छोर तक बीएसएफ की महिला पुरूष जवान अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान है. बीएसएफ के 17 चौकियों में तैनात हजारो जवानों को मीठे पानी का तोहफा मिला है. बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग के लगातार किए जा रहे प्रयास रंग लाए है. करोडो के पेयजल प्रोजेक्ट का खुद बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग ने मंत्र उच्चारण के साथ शुभारंभ किया है. करोडो के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के साथ जल्द ही 17 चौकी पानी पहुंचाने का कार्य शुरू किया है.

.