Oppo A78 5G मात्र 950 रुपए खरीदें, जानिए कैसे?
Oppo A78 5G स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हो चुका है। लेकिन फिलहाल यह खूब चर्चा में बना हुआ है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह फोन आखिर सुर्खियों में क्यों बना हुआ है? जवाब दिलचस्प है कि इस फोन की कीमतों में भारी कटौती की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-Samsung Galaxy F14 5G: दमदार बैटरी के साथ सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Oppo A78 5G की कीमत
Oppo A78 5G की ऑरिजनल प्राइस 21,999 रुपए है। फोन की कीमत फिलहाल अमेजन पर 14 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 18,999 रुपए है। अगर आप भी इस बात को लेकर असमंजस में है कि अगर इस फोन की कीमत 18,999 रुपए तो इसे 950 रुपए में कैसे खरीद सकते हैं। तो आप इसकी चिंता छोड़ तो और नीचे जानें कैसे 18,999 रुपए के फोन को 950 रुपए में खरीदा जा सकता है?
ऐसे 950 रुपए में खरीदे Oppo A78 5G
फिलहाल यह फोन अमेजन पर 14 प्रतिशत छूट के साथ 18,999 रुपए में लिस्टेड है। इसके अतिरिक्त इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,049 रुपए की छूट मिल रही है। एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिलने के बाद Oppo A78 5G की कीमत 950 रुपए हो जाती है।
यह खबर भी पढ़ें:-बिना पेट्रोल के दौड़ती है लकड़ी से बनी ये बुलेट बाइक, वायरल वीडियो देख लोगों का चकराया दिमाग
Oppo A78 5G के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है और 9Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले है। Oppo A78G ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन के साथ पैक की गई 5000 एमएएच की बैटरी।