For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Multibagger stock : 50 रुपए से चढ़कर 1761 रुपए पर पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, 101 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही फिर बना रॉकेट

05:23 PM Aug 29, 2023 IST | Mukesh Kumar
multibagger stock   50 रुपए से चढ़कर 1761 रुपए पर पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर  101 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही फिर बना रॉकेट

Multibagger stock : जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 29 सितंबर को इस कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ 1761 रुपए पर पहुंच गए। हालांकि 5% की तेजी के साथ इस शेयर पर अपर सर्किट लग गया। शेयरों में यह तेजी एक सकारात्मक खबर के बाद आई है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

50 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए पर पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को अमीर बना दिया है। बता दें कि 2 साल पहले यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 50 रुपए के भाव था, जो 29 अगस्त 2023 को बढ़कर 1761 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 1560% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 2 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 35 लाख से ज्यादा का मालिक होता।

इस वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने भारतीय एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसे 101 करोड़ रुपए से अधिक का निर्यात ऑर्डर मिला है। दुबई सरकार वर्कशॉप वेयरहाउस और दुबई पुलिस के लिए मेगा सोलर इंजीनियररिंग प्रोजेक्ट को निर्यात करेगी। बता दें कि इस खबर के बाद इस कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए।

जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
बता दे कि लॉन्ग टर्म में जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। YTD पर इस साल यह शेयर अबतक 30% तक चढ़ चुका है। पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर की कीमत 900 रुपए से बढ़कर 1761 रुपए पर पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इसने 95 फीसदी का रिटर्न दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 1,899 रुपए है और 52 सप्ताह का सबसे लो लेवल 1310 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 2033 करोड़ रुपए है।

.