1026 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना मीटर बनाने वाली कंपनी को शेयर, खरीदने की मची लूट
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को जीनस पावर इंफ्रास्ट्रचर लिमिटेड (Genus Power Infrastructures
Ltd) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। इसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को 1026.31 करोड़ रुपए का लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिलने के बाद जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई
शेयरों का प्रदर्शन
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रचर लिमिटेड के शेयर की कीमत 5 फीसदी बढ़कर 234.50 रुपए पर पहुंच गई है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6041.61 करोड़ रुपए हो गया है। जीनस पावर के शेयर पिछले तीन साल में 575% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में इस शेयर ने 157% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं YTD पर यह शेयर 177% चढ़ा है। 26 दिसंबर 2022 को जीनस पावर के शेयर 52 वीक के निचले स्तर 78.10 रुपए पर गिर गए थे। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रचर के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 289.70 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 78.10 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 6040 करोड़ रुपए है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को सिंतबर तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रॉफिट चढ़कर 49.2 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले फाईनेशियली ईयर की इसी तिमाही में 6.5 करोड़ रुपए था। जीनस पावर ने सितंबर 2023 तिमाही में 308 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में राजस्व 223 करोड़ रुपए था। परिचालन लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर 26.3 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले फाइनेशियली ईयर इसी तिमाही में 16.8 करोड़ रुपए था।
फाइनेंशियली ईयर 2023 में मुनाफा बढ़ाकर 35 करोड़ रुपए हो गया है, जो फाइनेंशियली ईयर 2022 में 21.8 करोड़ रुपए था। मार्च 2022 को समाप्त फाइनेंशियली ईयर 711.9 करोड़ रुपए के तुलना फाइनेंशियली ईयर में परिचालन से राजस्व बढ़कर 826.8 करोड़ रुपए हो गया है।