होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

2 साल बाद गेमराराम की वतन वापसी, गलती से सीमा पार कर पहुंच गया था पाकिस्तान 

11:44 AM Feb 14, 2023 IST | Supriya Sarkaar

बाड़मेर। पाकिस्तान जेल में 2 साल से बंद गेमराराम वापस अपने वतन अपने घर बाड़मेर लौट रहा है। बता दें कि गेमराराम 2 साल पहले गलती से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था। जिसके बाद उसे पाकिस्तान जेल में बंद कर दिया गया था। 2 साल से गेमराराम के परिजन उसे भारत वापस लाने की जद्दोजहद करते रहे, वहीं अब बाड़मेर के लोग उसके वापस लौटने की खबर जानकर खुश हैं। 

पाकिस्तान सीमा में गए गेमराराम को रिहाई के बाद सुरक्षित भारत लाना सुनिश्चित किया गया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के अधिकारी वाघा बॉर्डर पर गेमराराम को भारतीय अधिकारियों सुपुर्द करेंगे। इसको लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने जानकारी दी। 

इस संबंध में चौधरी ने बताया कि गेमराराम मेघवाल लगभग 2 साल पहले भूलवश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंच गया था। जिसके बाद उसे पाक जेल में बंद कर दिया गया। वहीं आज उसे भारत पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा। कैलाश चौधरी ने यह खबर देकर अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। 

परिजन और बाड़मेरवासी हुए खुश 

आपको बता दें कि गेमराराम की रिहाई के लिए उसके परिजन और बाड़मेर के लोगों ने काफी मशक्कत की। उसकी भारत वापसी को लेकर मंत्री भी लगातार प्रयासरत रहे। इसी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास के साथ भी निरंतर संवाद बनाए रखा। वहीं अब गेमराराम की रिहाई और सुरक्षित भारत वापसी की खबर से सभी खुश हैं। 

(Also Read- धौलपुर के चर्चित प्रबल प्रताप हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 21 साल से था फरार)

Next Article