होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Gangs Of Wasseypur: अपनी इस गलती के कारण शूटिंग के दौरान अरेस्ट हुए थे विक्की कौशल, अनुराग कश्यप ने किये अजब-गजब खुलासे

01:30 PM Jan 29, 2023 IST | Prasidhi

Gangs Of Wasseypur: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ इस फिल्म को रिलीज हुए आज 10 साल हो गए हैं। इस मौके पर कपिल शर्मा ने अपने शो पर फिल्म की स्टार कास्ट को इंवाइट किया था। इस खास मौके पर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ एक्टर्स मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरैशी और पीयूष मिश्रा भी मौजूद थे। शो पर फिल्म की कास्ट ने फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर्स, अनुराग कश्यप के फिल्म मेकिंग स्टाइल के बारे में बताया कि कैसे स्क्रिप्ट से लेकर सीन तक कभी कभी पहले से तय नहीं होता, जबकि फाइनल फिल्म में वो बहुत अच्छा नजर आता है। इन्हीं बातों में एक मजेदार बात सामने आई कि, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के शूट के समय कैसे विक्की कौशल को अरेस्ट कर लिया गया था।

Gangs Of Wasseypur: पीयूष को नहीं पसंद हैं अनुराग की ये आदतें

एक्टर पीयूष मिश्रा से कपिल ने पूछा कि एक शब्द होता है ऊटपटांग लेकिन, पीयुष अनुराग के साथ अपने रिश्ते को ‘जूतपटांग’ क्यों कहते हैं? इस पर पीयूष बताते हैं कि, वो अनुराग के साथ हर बार काम करने के बाद सोचते हैं कि, अब से वो कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे। लेकिन हर अगले मौके पर वो राजी हो जाते हैं। पीयूष ने इसकी वजह ये बताई कि अनुराग के फिल्म मेकिंग स्टाइल में अधिकतर चीजें पहले से तय नहीं होतीं, कई बार तो स्क्रिप्ट और सीन भी।

पीयूष ने बताया कि अनुराग की फिल्मों के शूट पर पुलिस के पहुंच जाना बहुत आम बात है। उन्होंने कहा, ‘मेरा तो ऐसा है कि जबतक अनुराग की फिल्म में यूनिट का कोई बंदा, कोई कैमरामैन या फिर ये खुद जेल नहीं जाता, तबतक मुझे यकीन ही नहीं होता कि फिल्म बन रही है।’ इसी बात को आगे बढाते हुए अनुराग कश्यप ने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के शूट पर विक्की कौशल एक दिन के लिए अरेस्ट हुए थे।

आखिर क्यो हुए थे विक्की अरेस्ट

Gangs Of Wasseypur: ये बात तो हम सब जानते हैं कि, विक्की कौशल फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अनुराग के असिस्टेंट डायरेक्टर्स में से एक थे। अनुराग बताते हैं कि, गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की सबसे खास चीजों में से एक, अवैध खनन के रॉ सीन, असल में बिल्कुल रियल हैं। वो बताते हैं कि, हुत सारे सीन ऐसे शूट हुए हैं कि उनकी यूनिट के लोग कैमरा लेकर कहीं भी पहुंच जाते थे और शूट कर आते थे। आग कहते हैं कि, फिल्म में अवैध रेत खनन का जो सीन है, वहां पर लोकल माफिया अवैध रेत खनन कर रहा था और हम लोग कैमरा लेकर घुस गए। फिर विक्की कौशल और यूनिट का एक और बंदा अरेस्ट हुआ था।’

Gangs Of Wasseypur: कुछ ऐसे शूट हुआ पियूष को कोड़े मारने वाला सीन

पियूष बताते हैं कि, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में एक सीन आता है जब उन्हें कोड़े मारे जाते हैं। वो भी अनुराग ने बहुत अनोखे तरीके से शूट किया था। उन्होंने बताया कि पूरी टीम फिल्म शूट कर के मुंबई लौट चुकी थी और एक रात अचानक अनुराग का फोन आया कि ‘आप आ जाइए’। जब पीयूष ने पूछा कि क्या करना है तो जवाब में अनुराग कहते हैं कि, ‘एक सीन शूट करना है, और कुर्ता पहनकर आइएगा।’ जब वो पहुंचे तो अनुराग ने उन्हें एक हंटर थमा दिया और कहा कि ‘अब कुर्ता उतार दीजिए, और कोड़े मारिए खुद को। पियूष कहते हैं कि, उन्हें नहीं पता था कि ये सीन किस तरह से इस्तेमाल किया जाना था। फिल्म देखने के बाद उन्हें समझ आया कि, ये सीन फैजल खान और मोहसिना के सुहागरात वाले सीन के साथ लगा हुआ था।

Next Article