For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान में फिर गैंगवार, सवाईमाधोपुर में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग, विजय मीणा के पैर में लगी गोली

01:31 PM Jan 08, 2023 IST | Sanjay Raiswal
राजस्थान में फिर गैंगवार  सवाईमाधोपुर में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग  विजय मीणा के पैर में लगी गोली

सवाई माधोपुर। राजस्थान में गैंगवार की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले ही सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद अब ताजा मामला सवाई माधोपुर जिले में सामने आया है। यहां पर एक बार फिर गैंगवार की वारदात हुई है। इलाके के हिस्ट्रीशीटर विजय मीणा को देर रात रणथंभौर रोड पर गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

Advertisement

सवाई माधोपुर के कोतवाली थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि शनिवार रात विजय मीणा किसी काम से रणथंभौर रोड पर आया था। इस दौरान रात करीब 10:15 बजे के बीच कल्लू शूटर, फिरोज और मगरूफ गद्दी ग्रुप गद्दी भी वहां पहुंच गए। इन तीनों से विजय की पुरानी रंजिश चल रही थी। कहासुनी के बाद तीनों ने विजय मीणा पर दो फायर कर दिए। जिनमें से एक फायर विजय मीणा के दाहिने पैर पर लगा।

गंभीर हालत में किया जयपुर रेफर

गोली लगने से विजय मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थानाधिकारी चंद्रभान सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में घायल विजय मीणा को सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने विजय की गंभीर हालत देखते हुए उसे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

विजय मीणा पर पहले भी हुई थी फायरिंग

बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले भी विजय मीणा पर फायरिंग हुई थी। सद्दाम बिहारी गैंग ने विजय पर फायरिंग के बाद कार में आग लगाने की कोशिश की थी। वहीं अब सवाईमाधोपुर पुलिस ने इस वारदात के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की हैं, जो देर रात से ही हमलावरों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।

कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विजय मीणा पर फायरिंग करने वाले दूसरे गैंग के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस टीमें तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

विजय मीणा पर दर्ज हैं 15 केस

विजय मीणा सवाईमाधोपुर के कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। विजय मीणा सवाई माधोपुर के विज्ञान नगर का रहने वाला है। पुलिस उसे पहले कई बार गिरफ्तार भी कर चुकी है। विजय के खिलाफ विभिन्न थानों में लूटपाट, मारपीट और हत्या का प्रयास जैसे 15-16 केस दर्ज हैं। विजय मीणा की कई गुटों से रंजिश भी चल रही है।

.