For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अलवर में राहगीरों से लूट करने वाली गैंग का खुलासा, मुख्य सरगना सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

07:09 PM Jan 31, 2023 IST | Sanjay Raiswal
अलवर में राहगीरों से लूट करने वाली गैंग का खुलासा  मुख्य सरगना सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

अलवर। जिले की कोटकासिम पुलिस ने राहगीरो से लूट-पाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात करना स्वीकार किया है।

Advertisement

युवक से की थी लूट की वारदात

कोटकासिम एसएचओ दारासिंह ने बताया कि 27 जनवरी को मुकेश कुमार सैनी पुत्र मोहरसिंह निवासी कोटकासिम ने मामला दर्ज कराया था। मुकेश ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जनवरी को वह बाइक से कोटकासिम से टपूकडा की तरफ जा रहा था। इसी बीच दोपहर करीब सवा 12 बजे जमालपुर गांव के पास एक व्यक्ति ने उसे रोका। युवक ने उससे कहा की कुएं में एक गाय गिर गई है जिसे निकालने में मेरी मदद करो। मुकेश उस व्यक्ति की मदद करने के लिए उसके साथ खेत के अंदर चला गया।

यहां पर तीन से चार व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे। वहां पर उन्होने मुकेश के साथ मारपीट की और सिर पर देशी कट्टा रखकर उसका मोबाइल एवं नगदी छीन ली। बदमाशों ने मुकेश के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और उसके पर्स से एटीएम निकालकर उसके कोड नंबर पूछे। एक बदमाश द्वारा मुकेश के एटीएम से सारे पैसे निकाल लिए। इसके बाद उन्होंने मुकेश से कहा की अगर वह उनको 1 लाख रुपए नहीं देगा तो वे उसे जान से मार देंगे। मुकेश ने अपने दोस्त से फोन पर बात कर आरोपियों के खाते में 35 हजार रुपये डलवा दिए। इसके बाद पांचों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

बदमाशों ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसपर मुकेश ने 27 जनवरी को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। कोटकासिम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को वारदात को अंजाम देने वाले राहुल उर्फ पीके पुत्र कप्तानसिंह, राहुल उर्फ चिंटू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी कतोपुर एवं विजयपाल उर्फ मोगली पुत्र ईश्वर सिंह जाति अहीर निवासी गुरावडा रोहडाई रेवाडी हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

बदमाश एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को दिया दे चुके हैं अंजाम…

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। ये बदमाश जयपुर में तीन, दिल्ली सहित 6 से 7 और कोटकासिम में भी कई वारदातों अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना राहुल उर्फ पीके है। आरोपी राहुल उर्फ चिंटू पुत्र प्रदीप कुमार मूल रूप से दिल्ली के रजोकरी बसंत विहार का रहने वाला है। वह कोटकासिम के कतोपुर गांव में अपने मामा के यहां रहता है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

.