होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कोटा में कारों से चोरी करने वाली गैंग एक्टिव, बातों में उलझा कर करते हैं वारदात

07:27 PM Jul 11, 2023 IST | Sanjay Raiswal

कोटा। अगर आप कोटा शहर में रहते है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। कोटा शहर में साउथ इंडिया की गैंग सक्रिय है जो कि चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है। पिछले दिनों शहर में एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर कार में चोरी की वारदात सामने आई।

पुलिस ने जब इन वारदातों की जांच शुरू की तो सामने आया कि शहर में चोरी करने के पीछे साउथ इंडिया गिरोह है। पुलिस चोरी की वारदात के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग के गिरोह की तलाश कर रही है।

बता दें कि दो दिन पहले शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब तीन से ज्यादा चोरी की वारदात हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में गैंग चेन्नई की तरफ की है।

पुलिस ने बताया कि पहली वारदात राजीव गांधी नगर में हुई। जहां एक इमारत के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चुरा ले गए। उसी ही दिन गैंग के गिरोह ने कॉमर्स कॉलेज रोड पर बैंक मैनेजर की कार का शीशा तोड़कर बैग चुराया। उसके बाद केशवपुरा सीएडी रोड पर एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार का गेट खोल कर बैग उड़ा ले गए।

पुलिस ने बताया कि तलवंडी निवासी राजकुमार जैन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। राजकुमार ने शिकायत में बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे वह अपने रिश्तेदारों के साथ होटल में खाना आने आए थे। कार के पास उनका ड्राइवर खड़ा था। इसी बीच चार युवक वहां आए और तीन युवकों ने ड्राइवर को बातों में उलझा लिया।

इसी दौरान उन्हीं का एक साथी ने कार का गेट खोला और कार से लैपटॉप का बैग निकाल लिया जिसमें लैपटॉप और पांच हजार रुपए थे। इसके बाद बदमाश वहां से चले गए। शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों के बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट के बाहर हुई चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें बदमाश साफ नजर आ रहे है। ऐसे में पुलिस इस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Next Article