For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Ganesh Chaturthi Special : गणेश चतुर्थी पर इस तरह की लाएं मूर्ति, घर में होगी बरकत

07:30 AM Aug 31, 2022 IST | Jyoti sharma
ganesh chaturthi special   गणेश चतुर्थी पर इस तरह की लाएं मूर्ति  घर में होगी बरकत

Ganesh Chaturthi Special : प्रथम पूज्य श्री गणेश का आज जन्म दिवस है। पूरा देश आज गणेश चतुर्थी मना रहा है। हर कोई गणपति बप्पा की प्रतिमा आज घर में स्थापित करेगा। लेकिन गणेश जी की प्रतिमा घर लाते वक्त कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। जिससे आप सही प्रतिमा को घर में विराजित करें जिससे घर में सिर्फ और सिर्फ बरकत आए।

Advertisement

बैठे हुए गणेश जी

घर में विराजित करने के लिए गणेश जी (Ganesh Chaturthi) की प्रतिमा ला रहे हैं तो कोशिश करें की आसान पर बैठे हुए गणेश जी प्रतिमा चुनें।

गणेश जी की सूंड़ दाईं या बाईं

गणेश (Ganesh Chaturthi) जी की प्रतिमा लाते वक्त अक्सर लोग संशय में रहते हैं कि उनकी सूंड़ दाईं तरफ होनी चाहिए या बाईं तरफ। तो आपको बता दें कि गणेश जी की सूंड बाईं तरफ होनी चाहिए।

मिट्टी या धातु की प्रतिमा लाएं

गणेश जी की प्रतिमा कभी भी केमिकल या सिरेमिक की बनी हुई नहीं लानी चाहिए। हमेशा प्रतिमा मिट्टी की लानी चाहिए। अगर मिट्टी की मूर्ति नहीं मिल रही है तो कोशिश करें कि धातु की बनी हुई प्रतिमा घर लाएं।

संतान प्राप्ति के लाए बाल रूप की प्रतिमा

बाल गणेश की प्रतिमा घर में स्थापित करने से दंपति को संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसलिए अगर संतान प्राप्ति की अर्जी लेकर बप्पा के बालरूप (Ganesh Chaturthi) की पूजा करते हैं तो आपकी मनोकामनाएं जल्द पूरी होगी।

व्यापारियों के लिए लाभकारी सिंदूर में रंगे गणेश जी

व्यापारियों को अपने बिजनेस या प्रतिष्ठान को बढ़ाने या सफलता की राह पर आगे ले जाने के लिए सिंदूरी रंग में रंगे गणेश जिनकी (Ganesh Chaturthi) प्रतिमा घर या कार्यालय में स्थापित करनी चाहिए। इससे उनके व्यापार को समृद्धि मिलती है।

गणेश जी के साथ जरूर हों मूषक महाराज

गणेश जी की प्रतिमा लाते वक्त उनके प्रिय मूषक महाराज को मत भूलिएगा। गणेश जी की प्रतिमा के साथ मूषक जरूर होना चाहिए।

यह भी पढें- इस मंदिर की गणेश प्रतिमा को उठा नहीं सके थे सैकड़ों मजदूर, रोचक है मंदिर का इतिहास

.