होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

'Gadar2': अमीषा पटेल के पिता का किरदार निभाएंगे ये अभिनेता, नाम कर देगा हैरान

अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' में अमरीश पुरी की जगह अमीषा पटेल के पिता का किरदार निभाएंगे मनीष वाधवा। अमरीश पुरी ने निभाया था पाकिस्तानी मेयर असरफ अली का किरदार।
04:04 PM Feb 16, 2023 IST | BHUP SINGH

सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म धमाल मचाने को तैयार है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फौटोज ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। सभी फिल्म किरदारों को लेकर जानने का इच्छुक हैं। फैंस सबसे ज्यादा ये जानने के इच्छुक हैं अमीषा पटेल के पिता का रोल निभाने वाले दिवंगत अमरीश पुरी का किरदार कौन निभाएगा। अमरीश पुरी ने फिल्म में पाकिस्तान मेयर असरफ अली का किरदार निभाया था।

यह खबर भी पढ़ें:-आउट ऑफ कंट्रोल हुई फैन, जबरदस्ती करना चाहती थी ‘किस’, जैसे-तैसे आदित्य ने बचाई अपनी इज्जत

मनीष वाधवा बनेंगे सकीना के पिता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गदर 2’ में अमीषा पटेल (सकीना) के पिता का किरदार मनीष वाधवा निभाएंगे। वो शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी निगेटिव किरदार में दिखे थे। उनके किरदार को फैंस ने भी काफी पसंद किया है। ‘गदर 2’ में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आ रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Alia Bhatt: आलिया ने पिंक ड्रेस पहने शेयर की एक बच्ची की फोटो, फैंस बोले कहीं ये राहा कपूर तो नहीं?

‘गदर 2’ में नहीं दिखेंगे ये स्टार्स

‘गदर’ में तारा सिंह के दोस्त दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शौक भी फिल्म में नहीं दिखेंगे। विवेक अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका निधन साल 2011 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था। वहीं फिल्म में न्यूज एडिटर का किरदार निभान वाले मिथलेश चतुर्वेदी नहीं नजर आएंगे। उनका निधन पिछले साल ही हुआ है। इसके अलावा ओम पुरी जिन्होंने फिल्म में नैरेशन दिया था। अब वो भी इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनका निधन साल 2017 में हुआ था।

Next Article