होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रिलीज से पहले लीक हुई Fukrey 3, यूजर्स ने शेयर किए डाउनलोड के लिंक, यहां जानें पूरी सच्चाई!

Fukrey 3 Online Leak Before Release : फिल्म Fukrey 3 28 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म पहले ही यूट्यूब और टेलीग्राम पर लीक हो चुकी है। हालांकि, इसके लीक होने वाली बात में भी एक ट्विस्ट है।
02:23 PM Sep 27, 2023 IST | BHUP SINGH
Fukrey 3 Online Leak Before Release : फिल्म Fukrey 3 28 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म पहले ही यूट्यूब और टेलीग्राम पर लीक हो चुकी है। हालांकि, इसके लीक होने वाली बात में भी एक ट्विस्ट है।

Fukrey 3 Online Leak Before Release : पुलकित सम्राट (Pulkit Samart), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फुकरे 3' (Fukery 3) अब चंद घंटों में रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही हैरान करने वाली बात सामने आई है। फिल्म टेलीग्राम और यूट्यूब पर लीक हो गई है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर हैशटैग #फुकरे3लीक्ड जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। फुकरे 3 गुरुवार यानी 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

यह फिल्म 2017 में आई फिल्म फुकरे 2 का सीक्वल है। फिल्म मेकर्स इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्साह बनाए रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रिलीज से पहले लीक होना अच्छा साइन नहीं है। कई लोग टेलीग्राम और यूट्यूब के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म टोरेंट सहित कई प्लेटफॉर्मों पर लीक हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-हेमा मालिनी को देवानंद पुरस्कार, कोई यूं ही देवानंद नहीं बन जाता, वो आज भी हैं फैशन आइकॉन

कुछ ट्वीटर यानी एक्स यूजर ने मुफ्त डाउनलोड लिंक दिखाते हुए यूट्यूब लिंक और टेलीग्राम के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इसमें फुकरे 3 (2023) हिंदी एचडी प्रिंट सेंसर कॉपी लीक हो गई। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है। दरअसल, इसका मकसद फुकरे 3 को पाइरेसी से बचाने को लेकर है। वायरल हो रहे लिंक गलत है और इसमें फिल्म की जगह ट्रेलर और टीजर एड किया हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:-Pooja Hegde ने ढूढ़ लिया जीवनसाथी, सलमान खान नहीं, इस क्रिकेटर से करेंगी ब्याह, जानें पूरी डिटेल

2 घंटे 30 मिनट लंबे वीडियो में फिल्म का टीजर, ट्रेलर और गाने शामिल हैं। इसलिए फिल्म के लीक नहीं होने से निर्माताओं और फ्रेंचाइजी प्रेमियों को बहुत राहत मिली है, जो इसे सिनेमाघरों में देखने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि इस मूवी में पुलकित सम्राट, मनोजत सिंह, ऋचा चड्‌ढा, पंकज त्रिपाठी और वरुण धवन जैसे कलाकार मुख्य रोल में हैं।

Next Article