कांग्रेस की सियासत: पार्टी के निर्देशों को दरकिनार करने वालों पर होगी सख्त
जयपुर। सरकार रिपीट करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जाने वाले नेताओं पर सख्त रवैया अपनाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी को लेकर बुलाई गई प्रदेश स्तरीय बैठक में साफ कहा कि प्रभारी और ऑब्जर्वर की मौजूदगी के बाद नेता नहीं आ रहे यह गंभीर बात है। निर्देश नहीं मानने वाले नेताओं का टिकट वितरण में ध्यान रखा जाएगा।
गहलोत ने कहा कि सरकार दुबारा बने इसके लिए पार्टी से वफादारी जरूरी है। इस वक्त जो चुनौती हमारे सामने हैं, इसमें यह जानकारी मिलेगी कि किसने किस तरीके से अपने आप को कांग्रेस के लिए समर्पित कर रखा है। इस अभियान से पार्टी मजबूत होगी। बैठक में कांग्रेस पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी सहित प्रदेश के कई बड़े कांग्रेस नेताओं के नहीं पहुंचे थे। इन नेताओं के नहीं पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने भी सख्त लहजे में कहा कि पार्टी को ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं है।
चार साल से बजट के वक्त भागती है बीजेपी
गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में सरकार जब भी बजट पेश करती है तो बीजेपी विधायक विधानसभा से छिपकर भागते हैं। बीजेपी नेताओं में इतना कॉन्फिडेंस नहीं है कि वो मीडिया को ब्रीफ कर सकें। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मुझे कहते हैं कि आप बजट घोषणाओं के लिए पैसा कहां से लाओगे? लेकिन यह चिंता तो मेरी है। पिछली बजट की अधिकांश घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और सरकार का आखिरी बजट भी शानदार आएगा।
चिंतन शिविर की बैठक में मंत्री करेंगे ब्रीफ
16 और 17 जनवरी को ओटीएस में बुलाई गई दो दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार प्रिंसिपल सेक्रेटरी की बजाय मंत्री अपने-अपने विभाग के कामकाज का ब्याेरा रखेंगे, जिससे आपस में चर्चा कर सकें और जो कमियां होंगी उनको ठीक करेंगे। साथ ही, नई योजनाओं की तैयारी करेंगे व बजट पर भी चर्चा होगी।
रंधावा ने मंत्रिमंडल विस्तार के दिए संकेत
बैठक के दौरान रंधावा ने नेताओ-मंत्रियों के परफॉर्मेंस को लेकर बात कही। संगठन में नेताओ को लेकर रंधावा ने कहा-जो पार्टी के प्रति समर्पित रहेगा, उसका डीएनए देखा जाएगा। परफॉर्मेंस को मंत्रिमंडल से जोड़ने के संबंध में उन्होंने संकेत दिए कि मंत्रिमंडल भी बदला जा सकता है। विस्तार कुछ अच्छे के लिए भी किया जाता है।