For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

10 साल पहले भारतीय मार्केट में उतरी थी Amazon..कैसेट, वीडियो प्लेयर से लेकर किताबें, सबकुछ बेचा

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए प्रसिध्द अमेजॉन को आए हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इस कंपनी ने 2013 में भारत के बाजारों में एंट्री ली थी।
04:54 PM Sep 15, 2023 IST | Digital Desk
10 साल पहले भारतीय मार्केट में उतरी थी amazon  कैसेट  वीडियो प्लेयर से लेकर किताबें  सबकुछ बेचा

Amazon in India: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए प्रसिध्द अमेजॉन को आए हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इस कंपनी ने 2013 में भारत के बाजारों में एंट्री ली थी। जब 10 साल पहले इस कंपनी की शुरुआत हुई तो उस समय शायद लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि आने वाले समय में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लोगों पर इस कदर चढ कर बोलेगा।

Advertisement

शुरुआती दौर से लेकर अब तक कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्टों में काफी बदलाव हुआ है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के शुरुआती दौर में कंपनी लाइनअप में गैजेट्स, किताबें, DVD और दूसरे कई प्रोडक्ट्स शामिल थे। आइए जानते है कि अमेजॉन ने शुरुआती दौर में भारत में किन-किन प्रोडक्टस् को बेचा था।

शुरुआती दौर में अमेजॉन पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स

  • अमेजॉन पर बिकने वाले शुरुआती प्रोडक्ट्स में से एक पायल गिडवानी तिवारी की किताब From XL to XS: A Fitness Guru's Guide to Changing Your Body थी।
  • गैजेट्स की बात करें तो इसमें सोनी का वायर्ड हेडफ़ोन (MDR-EX10LP-WHT) शुरुआती प्रोडक्ट था।
  • अमेजॉन पर सेल में पहली तीन DVD की लिस्ट में Taxi Driver, Nau Do Gyarah और House No. 44 का नाम शामिल था।
  • अमेजॉन पर बिकने वाले चौथे प्रोडक्ट में प्रीती सोनी की किताब Life is What You Make It थी। ​
  • इस लिस्ट में 5वां प्रोडक्ट अमेजॉन का अपना ई-रीडर- Kindle था। ये ई-रीडर 6-inch के E-ink डिस्प्ले और वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता था।
  • अमेजॉन की शुरुआती लिस्टिंग में एक डिजिटल बुक भी शामिल थी। रश्मि बंसल की डिजिटल बुक 'स्टे हंग्री स्टे फूलिश' भी अमेजॉन के शुरुआती लॉन्च लिस्ट का हिस्सा रही है।
  • इस लिस्ट में सातवां प्रोडक्ट भी एक बॉलीवुड फिल्म DVD थी। यह DVD काई पो चे फिल्म की थी।
  • Olympus 8x40 DPS - Binocular​ लिस्ट में अगला प्रोडक्ट है।
  • वो दौर MP3 प्लेयर्स का था, तो लिस्ट में ऐसा एक प्रोडक्ट शामिल होना भी लाजमी था। उस वक्त ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जेब के आकार का Creative ZEN Style MP3 वीडियो प्लेयर भी बिका करता था।
  • इनके अलावा कंपनी के शुरुआती पोर्टफोलियो में JBL Jembe Two-Piece Entertainment Speakers को भी बेचा गया था।

.