For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

युवाओं को सीएम गहलोत की सौगात, UPSC, RPSC और REET की फ्री में मिलेगी कोचिंग, 20 अप्रैल से पहले करना होगा आवेदन

12:43 PM Apr 17, 2023 IST | Supriya Sarkaar
युवाओं को सीएम गहलोत की सौगात  upsc  rpsc और reet की फ्री में मिलेगी कोचिंग  20 अप्रैल से पहले करना होगा आवेदन

जयपुर। राजस्थान के युवाओं के पास फ्री कोचिंग का मौका आया है। जो युवा UPSC, RPSC, NEET और REET की कोचिंग करना चाहते हैं। वे 20 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऐसे युवा आवदेन कर सकते हैं, जो कोचिंग की फीस देने में असमर्थ हैं और गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। इन युवाओं का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Advertisement

बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के युवाओं को यह सौगात दी है। इसके लिए पहले 15 हजार पद निर्धारित किए गए थे। लेकिन खास बात यह है कि इन पदों को बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है। ऐसे में अब राजस्थान के 30 हजार युवा इस योजना का फायदा उठाकर फ्री कोचिंग ले सकते हैं।

इन कंपिटिशन एग्जाम्स के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग

आपको बता दें कि राजस्थान में छात्रों को 12 कोर्सेज के लिए फ्री कोचिंग मिलेंगी। इनमें सभी के लिए अलग-अलग संख्या तय गई है। राज्य सरकार की इस योजना के तहत रीट के लिए 4500, लेवल-5 से लेवल-10 तक की भर्तियों के लिए 3600, कांस्टेबल भर्ती के लिए 2400, मेडिकल और इंजीनियरिंग भर्ती के लिए 12000, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए 600, आरपीएससी आरएएस के लिए 1500, सब इंस्पेक्टर या लेवल-10 के ऊपर की भर्तियों के लिए 2400 और क्लैट सहित अन्य भर्तियों के लिए 3000 सीटें तय की गई है।

20 अप्रैल से पहले करना होगा अप्लाई 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को 20 अप्रेल से पहले आवेदन करना होगा। खास बात यह है कि इस बार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दो बार आवेदन लिए जा रहे हैं। जिसके पहले चरण के लिए 20 अप्रैल से पहले तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए मई से जून के बीच आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए राज्य के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले छात्र अप्लाई कर सकते हैं।

(Also Read- IRDAI Assistant Manager Recruitment 2023: 10 मई से पहले करें आवदेन, जानें कौन कर सकते हैं अप्लाई)

.