होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Free Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट कराने की अंतिम तिथि 3 महीने और बढ़ी, जानें कैसे कराएं अपडेट

myAadhaar portal: आधार कार्ड धारक अपनी आधार में अब 14 मार्च तक फ्री अपेडट करा सकते हैं। दरअसल, यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अंतिम तिथि को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है।
04:51 PM Dec 14, 2023 IST | BHUP SINGH

myAadhaar portal: आधार कार्ड हर भारतीय की पहचान के लिए एक यूनीक आईडेंटी है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर आपने अभी तक भी आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। दरअसल, यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 14 मार्च, 2023 कर दिया गया है। पहले यह अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2023 थी।

3 महीने बढ़ाई अंतिम तिथि

यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, फ्री आधार अपडेट कराने की अंतिम तिथि 3 महने और बढ़ा दी है। अब आधार कार्ड होल्डर 14 मार्च तक माई आधार पोर्टल के जरिए नि:शुल्क आधार अपडेट करा सकते हैं। अगर आप अपने आधार को 14 दिसंबर तक अपडेट नहीं करा पाएं हैं तो आने वाले समय में इसका फायदा उठा सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-हर 1 शेयर पर 2 शेयर बांट रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, निवेशक हुए गदगद

आधार केंद्र पर देनी होगी 50 रुपए फीस

यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से नाम, पता और विवाह/मृत्यु आदि के मामले में जानकारी अपडेट करने की सुविधा दी जा रही है। इन जानकारियों को यूआईडीएआई की वेबसाइट के माध्यम से फ्री में अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा आप सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) पर व्यक्तिगत रूप से जाकर भी इसे अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा आप (CSC) केंद्रों पर जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं। इस सुव‍िधा का फायदा आप myAadhaar पोर्टल के जर‍िये ही फ्री में उठा सकते हैं। इसके अलावा आधार केंद्र पर 50 की फीस पहले की ही तरह लगेगी।

ऐसे फ्री में अपडेट करें आधार

-सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर आधार नंबर के जर‍िये लॉगइन करें।
-इसके बाद यहां होम पेज पर द‍िए गए 'proceed to update address' ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करें।
-अब आपके रज‍िस्‍डर्ट मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
-यहां आप 'डॉक्यूमेंट अपडेट' पर क्लिक करें और आपको अपना मौजूदा विवरण द‍िखाई दे जाएगा।

-आधार कार्ड धारक को अपनी जानकारी को वेर‍िफाई करना होगा। यद‍ि सही पाया जाता है तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें।
-अब अगली स्क्रीन में ड्रॉपडाउन ल‍िस्‍ट से आइडेंड‍िटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स‍िलेक्‍ट करें।
-यहां एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सब्‍म‍िट पर क्‍ल‍िक करें। अपने डॉक्‍यूमेंट को अपलोड करने के ल‍िए उसकी कॉपी अपलोड करें।
-आधार अपडेट की र‍िक्‍वेस्‍ट स्‍वीकार होने पर 14 ड‍िज‍िट का अपडेट र‍िक्‍वेस्‍ट नंबर (URN) जेनरेट होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-330 रुपए से टूटकर 3 रुपए पर आया यह शेयर, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, हर दिन लग रहा अपर सर्किट

कैसे अपलोड करें एड्रेस प्रूफ

1.) सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
2.) अब यहां लॉगइन करें और 'नाम / लिंग / जन्मतिथि और पता अपडेट' स‍िलेक्‍ट करें।
3.) इसके बाद 'Update Aadhaar Online' पर क्‍ल‍िक करें।
4.) डेमोग्राफि‍क ऑप्‍शन की ल‍िस्‍ट से 'एड्रेस' स‍िलेक्‍ट करें और 'प्रोसीड टू आधार अपडेट' पर क्लिक करें।
5.) स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और जरूरी डेमोग्राफ‍िक इंफारमेशन दर्ज करें।
6.) 25 रुपये का भुगतान करे। हालांक‍ि यह 14 दिसम्बर से 14 मार्च तक जरूरी नहीं है। यह भुगतान आपको इसके बाद करना होगा।
7.) सर्व‍िस र‍िक्‍वेस्‍ट नंबर (SRN) जेनरेट होगा, ज‍िसे आप भव‍िष्‍य में ट्रैक करने के ल‍िए संभालकर रख सकते हैं।
8.) इंटरनल क्‍वाल‍िटी चेक के बाद यूआईडीएआई (UIDAI) से यूजर को एसएमएस म‍िलेगा।

Next Article