अमेरिका के टेक्सास में बड़ा विमान हादसा, चार लोगों की मौत
योकुम। अमेरिका के टेक्सास (Texas) में योकुम शहर में एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक विमान हादसा हो गया। इस हादसे में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें टेनेसी चर्च के 4 सदस्यों की मौत हो गई और प्रमुख पादरी घायल हो गए। इस घटना को लेकर अधिकारियों और चर्च के सदस्यों ने यह जानकारी दी।
(Also Read- Nepal Plane Crash: हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत, चार की तलाश जारी)
इस हादसे को लेकर संघीय उड्डयन प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार योकुम के एक हवाई अड्डे में यह दुर्घटना हुई। इसमें एकल-इंजन वाला पाइपर पीए-46 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि योकुम में 6 हजार लोगों की आबादी रहती है। यह अमेरिका का एक छोटा शहर है, जो सैन एंटोनियो से लगभग 160 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है।
बता दें कि इस विमान में 5 लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। वहीं चार लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर टेक्सास के जनसुरक्षा विभाग के सार्जेंट रूबेन सैन मिगुएल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को विक्टोरिया के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस हादसे में मारे गए चारों लोगों की पहचान कर ली गई है। उनकी पहचान गिरजाघर के कार्यकारी उपाध्यक्ष बिल गार्नर और उसके सदस्य स्टीव टकर, टायलर पैटरसन और टायलर स्प्रिंगर के रूप में की गई है।
(Also Read- कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 17 साल की मां और उसके बेटे समेत 6 लोगों की मौत)