होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

मिला शेर के शावक का जीवाश, दांत, त्वचा और ऊतक तक हैं सुरक्षित

07:45 AM Jan 10, 2023 IST | Supriya Sarkaar

साइबेरिया के एक पर्माफ्रॉस्ट में 28,000 साल पुराने शेर के शावक का जमा हुआ जीवाश्म मिला है। ये शावक इतनी अच्छी तरह संरक्षित है कि आप इसकी मूछों को भी देख सकते हैं। स्वीडन के शोधकर्ताओं का कहना है कि शावक का उपनाम स्पार्टा है, जो हिमयुग जानवरों में सबसे अच्छी तरह संरक्षित है। उसके दांत, त्वचा और कोमल ऊतक सभी बर्फ के कारण ममीफाइड हो गए। 

यहां तक कि उसके अंग भी बरकरार हैं। स्पार्टा उन शेरों के शावकों में से एक है, जिसे रूस के पूर्वोत्तर में स्तिथ याकुटिया के पर्माफ्रॉस्ट में पाया गया था। यहां के स्थानीय निवासी बोरिस बेरेजनेव ने उसे 2018 में विशाल दांतों की तलाश के दौरान खोजा था। 

एक और शेर मिला था 

इन जानवरों का मिलना दिखाता है कि ये बर्फीले मैदान कभी बड़े स्तनधारियों का घर हुआ करते थे। स्पार्टा जिस जगह मिला था बेरेजनेव को उसी से ठीक 15 मीटर की दरी पर एक और शेर का शव मिला था। इसका नाम बोरिस था जो थोड़ा ज्यादा गल चुका था। स्वीडन के शोधकर्ताओं के मुताबिक दोनों के जमने में ज्यादा समय का फर्क नहीं है।

गर्दन पर नहीं थे बाल 

पर्माफ्रॉस्ट में पाए गए ममीकृत शरीर प्राचीन जानवरों से जुड़े सबसे अच्छे सबूत हैं। उनके जमे हुए शरीर आधुनिक शेरों के ही समान दिखते हैं, लेकिन इनकी त्वचा ज्यादा मोटी और शरीर पर ज्यादा बाल हैं। अफ्रीकी शेरों में पाए जाने वाले गर्दन के बाल इन गुफा शेरों में नहीं हैं। साइंस अलर्ट के मुताबिक ये शेर अगर बड़े होते तो इनके बाल हल्के भूरे रंग के होते।

(Also Read- स्टडी में चौंकाने वाला दावा, महाविनाश करेगा ये छोटा-सा कीड़ा!)

Next Article