होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पेपर लीक में एसआईटी का गठन, CM भजन लाल शर्मा की 10 प्राथमिकताएं, 450 रुपए में गैस सिलेंडर...

राजस्थान की बीजेपी सरकार ने चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार की 10 प्राथमिकताएं तय की है।
09:08 PM Dec 21, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान की बीजेपी सरकार ने चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार की 10 प्राथमिकताएं तय की है। इन्हें सीएम ने राजस्थान के लिए पीएम मोदी की गारंटी बताया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी गरीब परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। पेपर लीक समेत अन्य मामलों के लिए एसआईटी का गठन करने की प्राथमिकता बताई है।

सीएम भजन लाल शर्मा की 10 प्राथमिकताएं

  1. सभी गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे।
  2. प्रत्येक जिले में महिला थाना और हर थाने में महिला डेस्क होगी। एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन होगा।
  3. पेपर लीक सहित अन्य मामलों के लिए एसआईटी का गठन।
  4. पारदर्शी सरकार स्थापित करेंगे और भ्रष्टाचार-माफिया राज खत्म करेंगे।
  5. कांग्रेस राज में जिन किसानों की जमीन नीलाम हुई, उन्हें उचित मुआवजा देने के लिए नीति बनाएंगे।
  6. 800 करोड़ रुपए के निवेश के साथ क्षेत्रीय विरासत केन्द्र स्थापित करेंगे।
  7. सभी छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।
  8. पर्यटन क्षेत्र में दो हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
  9. पीएम किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपए करेंगे।
  10. अगले पांच वर्षों में ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे।

सभी वेबसाइटों पर ये प्राथमिकताएं

राज्य सरकार की सभी वेबसाइटों पर ये प्राथमिकताएं नजर आ रही है। इसमें 450 रुपए में गैस सिलेंडर, ढाई लाख सरकारी नौकरी सहित कई वायदें हैं।

Next Article