For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अब आ गई 13 और 17 सीटर लग्जरी कार Force Urbania, कम्फर्ट के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स भी

09:16 AM Dec 07, 2022 IST | Sunil Sharma
अब आ गई 13 और 17 सीटर लग्जरी कार force urbania  कम्फर्ट के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स भी

इन दिनों मार्केट में कई ऐसी गाड़ियां हैं जिनमें आप 7 आदमियों को आराम से बिठा सकते हैं। परन्तु यदि आपकी फैमिली में 8 या इससे भी ज्यादा मेम्बर्स हों तो आप क्या करेंगे। निश्चित रूप से इतनी बड़ी फैमिली के लिए या तो आपको बस रेंट पर लेनी होगी या फिर दो गाड़ियों का इंतजाम करना होगा।

Advertisement

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स अब इस समस्या का समाधान लेकर आई है। कंपनी ने अपनी नई गाड़ी Force Urbania लाने की घोषणा की है। यह एक मिनी बस की तरह है लेकिन उससे पूरी तरह अलग है। इसमें आप 10, 13 या 17 लोगों को बिठा सकते हैं। इस गाड़ी को जल्द ही मार्केट में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। फोर्स अरबेनिया को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शो किया गया था परन्तु इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई थी।

Force Urbania में मिलेंगे ये फीचर्स

यह देश की सबसे ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली एसयूवी के तौर पर लॉन्च की जाएगी। नई गाड़ी पूरी तरह से ग्राउंड-अप, नेक्स्ट जनरेशन मॉड्यूलर मोनोकोक पैनल वैन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसमें ड्राइवर और साइज पैसेंजर एय़रबैग भी दिए जाएंगे। गाड़ी में FM 2.6 CR ED TCIC डीजल इंजन दिया गया है जो इसे दमदार पिकअप देता है। यह इंजन 115 एचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। अन्य फीचर्स में इसमें एर्गोनॉमिक डिजाइन कॉकपिट, डैशबोर्ड माउंटेड गियर लीवर, बिल्ट-इन ब्लूटूथ के साथ-साथ 7 इंच टचस्क्रीन, इंजन स्टार्ट-स्टॉप और रिवर्स पार्क असिस्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई है।

पैसेंजर्स को मिलेगा ज्यादा कम्फर्ट

अर्बनिया में पैसेंजर्स के आराम का पूरा ध्यान रखा गया है। उनके लिए आरामदायक सीटें दी गई हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर पीछे किया जा सकता है। सभी पैसेंजर के लिए अलग-अलग AC वेंट्स दिए गए हैं। इनके अलावा इंडीविजुअल रीडिंग लैंप, यूएसबी पोर्ट और सील्ड पैनोरमिक विंड भी दी गई है।

तीन वेरिएंट में होगी Force Urbania लॉन्च

इस गाड़ी को तीन वेरिएंट स्मॉल, मीडियम और लॉन्ग व्हीलबेस में लॉन्च किया गया है। इन तीनों वेरिएंट की सीटिंग कैपेसिटी क्रमशः 10, 13 और 17 पैसेंजर्स की होगी। अभी इस गाड़ी की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाड़ी को वर्ष 2023 के पहले तीन महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

.