52 वीक के हाई पर पहुंचा इस फोर वीलर कंपनी का शेयर, मार्च तिमाही में हुआ बंपर मुनाफा
फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ था। लेकिन इस बार फोर्स मोटर्स 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा बनाने में सफल रही है। जिसका परिणाम आज कंपनी के शेयरों में देखने को मिला है। शानदार तिमाही नतीजों की जानकारी जैसे ही शेयर बाजार को मिली उसके बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। मंगलवार को मुंबई स्टॉक एक्सचैंज (BSE) में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयर 1,718.70 रुपए के लेवल पर पहुंच गए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : 274 रुपए के पार पहुंचा यह पैनी स्टॉक, 1 लाख के निवेश पर बनाए 5.84 करोड़
मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ इतने करोड़ का फायदा
30 मई 2023 को फोर्स मोटर्स द्वारा जारी किए गए नतीजों के मुताबिक मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 146.62 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 42.77 करोड़ रुपये था। इसी फाइनेंशियली ईयर की तीसरी तिमाही में भी कंपनी को घाटा हुआ था। अक्टूबर से दिसंबर 2022 के दौरान फोर्स मोटर्स को नेट लॉस 15.57 करोड़ रुपये रहा था।
फोर्स मोटर्स का शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
पिछले पांच दिनों में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। महीनेभर में 27.45% और 6 महीनों में 9.64% की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि पिछले एक साल में इस शेयर ने 61.89% का शानदार रिटर्न दिया है। YTD में इस साल यह शेयर 17.08% तक उछल चुका है। अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस स्टॉक में 10 हजार रुपए का दांव लगाकर होल्ड किया होगा, तो उन्हें 60% से ज्यादा का फायदा होता। फोर्स मोटर्स के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1,718.70 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 911.30 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1887 करोड़ रुपए है।