Weather Update: राजस्थान में बढ़ने लगा कोहरा, जयपुर समेत कई शहरों में दिखने लगा ठंड असर
Weather Update: राजस्थान में मौसम लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है हालांकि दिवाली के बाद तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है. जिसके कारण गुलाबी ठंड का असर शुरू हो गया है, हालांकि अधिकांश क्षेत्र में तो ठंड का ज्यादा असर हो गया जिसके कारण लोग कंबल और पंखे भी बंद कर चुके हैं. इस मौसम में, राजस्थान के लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे और गर्म कपड़े पहनने होंगे.
कोहरे की बढ़नी लगी संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, बीकानेर संभाग में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा, हवाओं में नमी बढ़ने से सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास और भी बढ़ सकता है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दियों का अहसास और भी मजबूत होगा. यह बदलाव आगे भी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे बीकानेर संभाग के लोगों को ठंड का अनुभव होगा.
आगामी 4-5 दिन मौसम का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम से उसको साफ रहेगा हालांकि इस दौरान सर्दी का प्रभाव और ज्यादा बढ़ सकता है. आगामी सप्ताह में न्यूनतम तापमान में लगभग चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.