होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

नोटबंदी के 6 साल बाद सामने आया 2,000 रुपए के नोट को लेकर बड़ा अपडेट, आप भी जान लें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने संसद में 2,000 रुपए के नोट को बंद किए जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
04:37 PM Apr 06, 2023 IST | BHUP SINGH

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने 2,000 रुपए के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। नोटबंदी के करीब 6 साल बाद केंद्र सरकार की तरफ से करेंसी नोट को लेकर इस तरह का कोई बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, इन दिनों चारों तरफ से 2,000 रुपए का नोट बंद होने की चर्चा है। इस बीच निर्मला सीतारमण ने संसद में क्लियर किया है कि 2,000 रुपए का नोट बंद नहीं होगा, लेकिन 2019-20 के बाद नोट ही कम छप रहे हैं। इसी के चलते पिछले कुछ समय से मॉर्केट में 2,000 रुपए के नोट कम दिखाई देते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-कपड़ा उद्योग से जुड़ी इस कंपनी शेयर पर टूट पर निवेशक, 5 दिनों में 50% चढ़ गया भाव

संसद में किया खुलासा

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2,000 के नोट बंद होने के सवाल पर कहा कि आजकल देखा रहा है कि बैंकों के एटीएम से अब 2,000 रुपए की जगह 500 और 200 रुपए के नोट ज्यादा निकल रहे हैं। इस मसले पर लोकसभा में सांसद संतोष कुमार ने वित्त मंत्री से कई सवाल किए।

पिछले करीब 5 साल से कम छप रहे हैं 2,000 रुपए के नोट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुलासा किया आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 के आखिर और मार्च 2022 के आखिर तक 500 से 2,000 के नोटों का कुल मूल्य 9.512 लाख करोड़ और 24.057 लाख करोड़ था।

यह खबर भी पढ़ें:-Mukesh Ambani ने लिया इतिहास का सबसे बड़ा सिंडिकेड लोन, जानिए क्यों और कहां से लिया

RBI ने जारी नहीं किया कोई निर्देश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से इस तरह का कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है कि 2,000 रुपए का नोट बंद किया जाएगा बल्कि खुद बैंक की तरफ से तय किया जाता है कि कौन से मूल्यवर्ग के नोट को कब डालना है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019-20 के बाद से 2,000 रुपए के नोट की छपाई नहीं हुई है।

Next Article